चंदौली: जिले के डीडीयू स्टेशन से पैसों की तस्करी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान 55 लाख कैश के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपी कैश को वाराणसी से महराष्ट्रा ले जा रहे थे. मामले की सूचना के बाद इंटेलिजेंस और आयकर विभाग जांच में जुटी है.
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे में अपराध की रोकथाम के लिए डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़े दो संदिग्द लोगों की तलाशी ली.
इसे भी पढ़े-Bank Robbery In Bulandshahr: हथियारों के बल पर बैंक में दिनदहाड़े लूट, 6 लाख नकद लेकर बदमाश फरार
जवानों ने जब दोनों व्यक्तियों के बैग की तलाशी ली तो बैग पैसों से भरा मिला. गिनने पर पता चला कि बैग में कुल 55 लाख रुपये हैं. जवानों ने पैसों को लेकर कागजात मांगे. दोनों व्यक्ति कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए. इसके बाद जवानों ने दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया.
इस बारे में जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम विशाल निवासी बलिया और रविन्द्र निवासी पुणे हैं. इन्हें गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से नकद 55 लाख रुपये बरामद हुए हैं. आयकर विभाग को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.