ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने शुरू की अनमोल हत्याकांड की जांच - क्राइम ब्रांच

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जनपद में बहुचर्चित अनमोल हत्याकांड मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम ने शुरू कर दी है. अनमोल की लाश अगस्त 2020 में एक कुएं से बरामद हुई थी. परिवार वाले पुलिस की जांच से खुश नहीं थे और हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाइकोर्ट के निर्देश पर ही जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.

मौके पर जांच करती क्राइम ब्रांच की टीम
मौके पर जांच करती क्राइम ब्रांच की टीम
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 5:22 PM IST

चंदौली: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जनपद में बहुचर्चित अनमोल हत्याकांड मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू कर दी है. जांच के पहले दिन क्राइम ब्रांच की टीम ने उस कुएं को खंगाला, जिसमें अनमोल की लाश मिली थी. शुरुआती तफ्तीश में क्राइम ब्रांच की टीम को कुएं से कोई अहम सुराग नहीं मिला. इससे पहले पुलिस अनमोल हत्याकांड की जांच कर रही थी. परिजनों को पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा नहीं था.

यह है पूरा मामला

बीते साल 29 अगस्त 2020 की रात सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र निवासी अनमोल यादव मोबाइल पर बात करते हुए घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. दो दिन बाद गांव के एक कुएं से अनमोल की लाश मिली थी. अनमोल की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का शक जताया था. पीड़ित परिवार की तरफ से दो नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में परिजनों को ग्रामीण और विपक्षी पार्टियों का समर्थन भी खूब मिला था, जिसके बाद जिलाधिकारी और एसपी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया था.

पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा चंदौली का शातिर अपराधी

परिजनों ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका

कई महीनों के बाद भी जब पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई तो परिजनों के सब्र का बांध टूट गया. उसके बाद उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने इस याचिका पर फैसला देते हुए केस को क्राइम ब्रांच को सौंपने का निर्देश दिया था. फिलहाल क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच प्रभारी तेजबहादूर सिंह यादव ने बताया कि जांच जारी है. वहीं क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा छानबीन शुरू होने पर मृतक छात्र के परिजनों में संतोष नजर आ रहा है.

चंदौली: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जनपद में बहुचर्चित अनमोल हत्याकांड मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू कर दी है. जांच के पहले दिन क्राइम ब्रांच की टीम ने उस कुएं को खंगाला, जिसमें अनमोल की लाश मिली थी. शुरुआती तफ्तीश में क्राइम ब्रांच की टीम को कुएं से कोई अहम सुराग नहीं मिला. इससे पहले पुलिस अनमोल हत्याकांड की जांच कर रही थी. परिजनों को पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा नहीं था.

यह है पूरा मामला

बीते साल 29 अगस्त 2020 की रात सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र निवासी अनमोल यादव मोबाइल पर बात करते हुए घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. दो दिन बाद गांव के एक कुएं से अनमोल की लाश मिली थी. अनमोल की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का शक जताया था. पीड़ित परिवार की तरफ से दो नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में परिजनों को ग्रामीण और विपक्षी पार्टियों का समर्थन भी खूब मिला था, जिसके बाद जिलाधिकारी और एसपी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया था.

पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा चंदौली का शातिर अपराधी

परिजनों ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका

कई महीनों के बाद भी जब पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई तो परिजनों के सब्र का बांध टूट गया. उसके बाद उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने इस याचिका पर फैसला देते हुए केस को क्राइम ब्रांच को सौंपने का निर्देश दिया था. फिलहाल क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच प्रभारी तेजबहादूर सिंह यादव ने बताया कि जांच जारी है. वहीं क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा छानबीन शुरू होने पर मृतक छात्र के परिजनों में संतोष नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.