चंदौली: जिले के सिपाही अनिल कुमार सिंह को एसपी अमित कुमार ने बर्खास्त कर दिया. मुगलसराय कोतवाली में नियुक्ति के दौरान अनिल पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे. मुगलसराय में पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल करने के पीछे भी अनिल चर्चा में रहा था. इसी मामले में तत्कालीन कोतवाल शिवानंद मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी.
डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय ने की थी कार्रवाई की संस्तुति
सीओ सदर रहे त्रिपुरारी पांडेय ने अनिल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी. अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार इस मामले की जांच कर रहे थे. उन्होंने मुख्य आरक्षी अनिल सिंह पर लगे भ्रष्टाचार और पब्लिक के साथ दुव्यवहार के आरोपों की पुष्टि की. एसपी चंदौली ने आरोपित को 15 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा. लेकिन उसने एसपी के समक्ष अपना पक्ष नहीं रखा. लिहाजा अनिल कुमार सिंह को बर्खास्त करने का निर्देश जारी कर दिया गया.
दुर्व्यवहार व पुलिस की छवि खराब करने का आरोप
अनिल पर आरोप लगे कि मुगलसराय कोतवाली में ड्यूटी के दौरान रात्रि में रास्ते पर कांटा लगाकर ट्रकों को रोक देता था और बाद में चालकों से वसूली करता था. इसके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुकदमे दर्ज किए गए. जनता के साथ दुर्व्यवहार और पुलिस की छवि खराब करने के गंभीर आरोपों पर भी विभाग ने कार्रवाई की है.
2020 से ही चल रही थी जांच
बता दें कि फरवरी 2020 में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन वीरेंद्र कुमार यादव को अनिल पर लगे आरोपों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. उनके स्थानांतरण के बाद जांच अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार को आवंटित कर दी गई. जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद एसपी ने अनिल सिंह को बर्खास्त कर दिया गया.