ETV Bharat / state

युवक की मौत मामले में कांग्रेस नेत्री ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

यूपी के चन्दौली में संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुए युवक की मौत मामले में कांग्रेस नेत्री ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष के हित में न्याय संगत कार्य नहीं किया. वहीं कांग्रेस नेत्री ने आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है.

कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 10:21 PM IST

चन्दौलीः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्तिथियों युवक की मौत मामले में कांग्रेस के बरिष्ठ नेत्री मधु राय ने सीओ को पत्रक सौंपकर 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं कांग्रेस नेत्री ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है.

24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर पोखरा पर विगत चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घायल अवस्था में मिले 21 वर्षीय नजीर अहमद की इलाज के दौरान शनिवार देर रात मौत मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मधु राय ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेत्री ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है.

इलाज के दौरान तोड़ा दम
कुछ दिन पूर्व दुलहीपुर निवासी नजीर अहमद दुलहीपुर पोखरा के पास संदिग्ध परिस्तिथियों में घायल अवस्था में मिला था. घायल युवक को अस्पताल पहुंचा कर परिजनों ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी थी. शनिवार रात युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से ग्रामीण आग बबूला हो गए और चौकी का घेराव कर लिया.

यह भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला शव, हत्या की आशंका

मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों के पक्ष में पहुंची कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री मधु राय ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ऐसी धारा लगायी है, जो न्याय संगत नहीं है. पुलिस ने न तो घायल युवक का बयान दर्ज किया और न ही घरवालों का. वहीं कांग्रेस नेत्री ने चौकी इंचार्ज को बर्खास्त करने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा, आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी तथा परिवार की सुरक्षा के बाबत सीओ को पत्रक देकर न्याय का मांग की है.

चन्दौलीः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्तिथियों युवक की मौत मामले में कांग्रेस के बरिष्ठ नेत्री मधु राय ने सीओ को पत्रक सौंपकर 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं कांग्रेस नेत्री ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है.

24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर पोखरा पर विगत चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में घायल अवस्था में मिले 21 वर्षीय नजीर अहमद की इलाज के दौरान शनिवार देर रात मौत मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मधु राय ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेत्री ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है.

इलाज के दौरान तोड़ा दम
कुछ दिन पूर्व दुलहीपुर निवासी नजीर अहमद दुलहीपुर पोखरा के पास संदिग्ध परिस्तिथियों में घायल अवस्था में मिला था. घायल युवक को अस्पताल पहुंचा कर परिजनों ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी थी. शनिवार रात युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से ग्रामीण आग बबूला हो गए और चौकी का घेराव कर लिया.

यह भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला शव, हत्या की आशंका

मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों के पक्ष में पहुंची कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री मधु राय ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ऐसी धारा लगायी है, जो न्याय संगत नहीं है. पुलिस ने न तो घायल युवक का बयान दर्ज किया और न ही घरवालों का. वहीं कांग्रेस नेत्री ने चौकी इंचार्ज को बर्खास्त करने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा, आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी तथा परिवार की सुरक्षा के बाबत सीओ को पत्रक देकर न्याय का मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.