चंदौली: जिले की पुलिस इन दिनों काम से ज्यादा अपने कारनामे को लेकर चर्चा में रहती है. धानापुर थाना क्षेत्र के कुसुम्ही गांव में एक शादी समारोह में घराती और बाराती आपस में भिड़ गए. मामले को सुलझाने के लिए लोगों ने पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया, लेकिन जाते-जाते सुरक्षा के नाम पर दूल्हे की गाड़ी का पहिया ही खोल ले गई. पुलिस की यह कार्रवाई लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, धानापुर थाना क्षेत्र के कुसुम्ही गांव निवासी सीरी बिंद की बेटी की बारात महराजगंज से आई थी. शादी समारोह में लड़की पक्ष के निमंत्रण पर जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि के साथ पूर्व प्रधान भी शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी बीच रास्ते में खड़ी थी. हटाते वक्त गाड़ी अनियंत्रित होकर दूल्हे की गाड़ी से टकरा गई. गाड़ी को टकराता देख बारातियों में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया. इस दौरान बरातियों ने गाड़ी चला रहे पूर्व प्रधान की जमकर पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें:- मंदिर से उठकर थाने में बंद हुईं कोरोना मइया
मामले की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य अपने समर्थकों के साथ भारी संख्या में वहां पहुंच गए और वो भी बारातियों से भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच हो रही मारपीट को देख दूल्हे ने भी शादी से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद लोगों ने दूल्हे को शादी के लिए राजी किया, जिसके बाद शादी की रस्में अदा की गईं.
पुलिस का कारनामा
मारपीट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत कराया. इस दौरान पुलिस अपने साथ एक बाराती समेत दूल्हे की गाड़ी के दो पहिये भी खोल कर ले गई. क्षेत्र के प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने बाराती को तो छोड़ दिया, लेकिन दूल्हे की गाड़ी में पहिए लगाकर कार को अपने साथ ले गई. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार के पहिए खुलवाए गए थे. इस मामले में अब तक किसी प्रकार की किसी की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.