चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन स्थल का लोकार्पण करेंगे. इसके मद्देनजर सीएम योगी ने स्मृति स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही कार्यक्रम स्थल के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावा स्मृति स्थल पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन व सिद्धांतों के दर्शन के साथ ही वैदिक उद्यान, रिसर्च सेंटर व सांस्कृतिक ऑडिटोरियम, इंटरप्रिटेशन वॉल का भी निरीक्षण किया.
16 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी पंडित जी की स्मृति स्थल का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा काशी को 1200 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पूरी काशी उत्सुक है.
इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी
स्मृति स्थल पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट की विशालकाय प्रतिमा लगाई गई है. इस उपवन में पंडित जी के एकात्म मानववाद के विचार और उनके आदर्शों का दर्शन होगा. इसके अलावा स्मृति स्थल पर ही एक सांस्कृतिक ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया गया है.