ETV Bharat / state

चंदौली में उड़ती धूल को साफ कर नगर पालिका दफ्तर में फूल चढ़ा अर्पित किया - UP latest news

चंदौली में उड़ती धूल के विरोध में रविवार को अनोखा प्रदर्शन किया गया. पहले सड़कों की धूल साफ की गई फिर उसी धूल को नगर पालिका दफ्तर में फूलमाला चढ़ाकर अर्पित किया गया.

चंधासी को धूल मुक्त बनाने के लिए 'PITA' का अनोखा प्रदर्शन, पढ़िए पूरी खबर..
चंधासी को धूल मुक्त बनाने के लिए 'PITA' का अनोखा प्रदर्शन, पढ़िए पूरी खबर..
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 10:03 PM IST

चंदौलीः एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी चंधासी में पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन ('PITA') संस्था ने उड़ती धूल के विरोध में प्रदर्शन किया. पहले धूल को झाड़ू से साफ किया गया इसके बाद उसे नगरपालिका कार्यालय ले जाकर फूलमाला चढ़ाकर अर्पित किया गया.

संस्था का आरोप है कि चंधासी में वर्षों से धूल का गुबार उठ रहा है लेकिन कोई शासन-प्रशासन इसकी तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है. अधिकारी, मंत्री व विधायक इसी रास्ते से अपनी बंद गाड़ियों से जाते हैं इसलिए इसे वे गंभीरतापूर्वक नही लेते. चंधासी की धूल उन्हें बीमार करती है.

संरक्षक चंद्र भूषण मिश्रा ने कहा कि हम जिंदा कौमें हैं, चंधासी की इतनी धूल हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को नगर पालिका बट्टा लगा रहा है. वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि चन्धासी एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी है, यहां वर्षों से धूल उड़ रही है जो यहां के लोगों को और आने जाने वाले लोगों को बीमार कर रही है. मांग की गई कि चंधासी में एक फ्लाईओवर बनाया जाए तथा रोज पानी का छिड़काव कराया जाए.

अध्यक्ष सतनाम सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान के नाम पर नगर पालिका के चेयरमैन और ईओ कमीशन खाते हैं. चंधासी करोड़ों का राजस्व देता है पर वहां पर सफाई नाम की कोई चीज नहीं है. धूल का गुबार उठ रहा है. इसका जल्द स्थाई समाधान ढूंढा जाना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौलीः एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी चंधासी में पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन ('PITA') संस्था ने उड़ती धूल के विरोध में प्रदर्शन किया. पहले धूल को झाड़ू से साफ किया गया इसके बाद उसे नगरपालिका कार्यालय ले जाकर फूलमाला चढ़ाकर अर्पित किया गया.

संस्था का आरोप है कि चंधासी में वर्षों से धूल का गुबार उठ रहा है लेकिन कोई शासन-प्रशासन इसकी तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है. अधिकारी, मंत्री व विधायक इसी रास्ते से अपनी बंद गाड़ियों से जाते हैं इसलिए इसे वे गंभीरतापूर्वक नही लेते. चंधासी की धूल उन्हें बीमार करती है.

संरक्षक चंद्र भूषण मिश्रा ने कहा कि हम जिंदा कौमें हैं, चंधासी की इतनी धूल हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को नगर पालिका बट्टा लगा रहा है. वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि चन्धासी एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी है, यहां वर्षों से धूल उड़ रही है जो यहां के लोगों को और आने जाने वाले लोगों को बीमार कर रही है. मांग की गई कि चंधासी में एक फ्लाईओवर बनाया जाए तथा रोज पानी का छिड़काव कराया जाए.

अध्यक्ष सतनाम सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान के नाम पर नगर पालिका के चेयरमैन और ईओ कमीशन खाते हैं. चंधासी करोड़ों का राजस्व देता है पर वहां पर सफाई नाम की कोई चीज नहीं है. धूल का गुबार उठ रहा है. इसका जल्द स्थाई समाधान ढूंढा जाना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.