चंदौली: जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के पराहुपुर सिकटिया गांव में सपा और भाजपा के कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए. मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने दोनों पक्षों को खदेड़ दिया. फिलहाल घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.
कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट
- बीजेपी और सपा के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट.
- कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप.
- अलीनगर थाना क्षेत्र के पराहुपुर सिकटिया गांव की घटना.
हम पार्टी के लोगों के साथ पर्चियां बांट रहे थे, तभी सपा के पूर्व सभासद महेंद्र व कुछ लोग आए और उन्होंने हमारी पर्चियां नाले में फेंक दी. इसके बाद सब लोग मुझे घेर कर मारने लगे.
-छोटू पासवान, बीजेपी कार्यकर्तासीआरपीएफ के एक जवान और एक दारोगा ने हमारी पार्टी का झंडा कुचलकर नाली में फेंक दिया. इसके बाद बीजेपी के लोग हूटिंग करने लगे, जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इतने में बीएसएफ वालों ने लाठीचार्ज कर दिया.
-महेंद्र, पूर्व सभासद, सपा