चंदौली: मुगलसराय से भाजपा विधायक रमेश जायसवाल पर एक बार फिर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है. निकाय चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी वार्ड में घूम रहे मुगलसराय विधायक का सुभाषनगर से सभासद पद प्रत्याशी आरती यादव और उनके पति श्रवण यादव ने जबर्दस्त विरोध किया. इस दौरान विधायक और प्रत्याशी के बीच तीखी बहस हुई. श्रवण यादव ने विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन और धमकी देने का आरोप लगाया. विधायक को पहले भी आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस दिया जा चुका है.
आरोप है कि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल बुधवार की सुबह पार्टी के सभासद पद प्रत्याशी के साथ सुभाषनगर में डोर-टू-डोर घूम रहे थे. समर्थकों के पास हैंडविल और पोस्टर भी थे. जैसे ही इसकी जानकारी सभासद प्रत्याशी आरती यादव को हुई वह अपने पति श्रवण यादव और समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने विधायक का विरोध किया और कहा कि प्रचार बंद होने के बाद वह प्रत्याशी के साथ नहीं घूम सकते.