चंदौली : सरकार की तरफ से तमाम सख्ती के बावजूद चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाई जा रही है और लोग हादसे का शिकार हो रहे है. मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव के पास मंगलवार को एक टीचर चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई. मुग़लसराय इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय के अनुसार, नेशनल हाईवे पर चाइनीज़ मांझा की चपेट में आने से स्कूटी सवार शिक्षिका का गला बुरी तरह कट गया. उसे लोगों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार, दरअसल घटना मंगलवार की शाम 4 बजे का है. जब देहरादून पब्लिक स्कूल डुमरी की अध्यापिका अपनी स्कूटी से मुग़लसराय लौट रही थी. इस बीच चाइनीज मांझे की चपेट से आने से अध्यापिका का गला कट गया. जिससे लहूलुहान होकर सड़क पर तड़पने लगी. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे लतीफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर कलीम ने बताया फिलहाल महिला की हालत स्थिर है . मांझे के कारण महिला के ठुड्डी से लेकर कान तक का हिस्सा कट गया है. जिसमें 40 टांके लगाए हैं. वहीं सूचना के बाद शिक्षिका के परिजन और विद्यालय के अन्य लोग भी अस्पताल पहुंच गए.
इस बाबत मुग़लसराय इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. साथ ही चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलता रहा है. आगे भी ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. गौरतलब है कि पिछले एक महीने में आधा दर्जन से ज्यादा लोग चाइनीज मंझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के नाम सिर्फ खानापूर्ति की जाती रही है.नतीजा यह है कि आएदिन लोग इस तरह हादसे के शिकार बन रहे हैं.
पढ़ें : चाइनीज मांझा बना मौत का सामान, संसद तक में गूंज आखिर कब तक होते रहेंगे हादसे