चंदौली: प्रदेश सरकार की पहल के बाद राजस्थान के कोटा में फंसे सभी बच्चों को यूपी लाया जा रहा है. कोटा से 60 छात्रों का पहला समूह जिले में पहुंच चुका है. इन सभी छात्रों को चंदौली के दीनदयाल नगर में अलग-अलग होटलों में रखा गया है. जिला प्रशासन के अनुसार इन छात्रों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही इन्हें घर में होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जाएगा.
चन्दौली जनपद के 124 छात्र कोटा में लॉकडाउन को दौरान फंसे थे. योगी सरकार के प्रयास से इन छात्रों की घर वापसी संभव हो पाई है. कोटा से अपने गृह जनपद पहुंचकर ये सभी छात्र खुश नजर आ रहे हैं.
छात्रों ने बताया की प्रशासन ने अच्छा इंतजाम किया है. इन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को इनको सूचना दी गई कि इन्हें इनके गृह जनपद ले जाये जाने की यूपी सरकार की तरफ से व्यवस्था की गई है. कई जनपदों के बॉर्डर पर इन सब की थर्मल स्कैनिंग की गई.