ETV Bharat / state

छठ पूजा के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत - चंदौली में हाईटेंशन से युवक की मौत

छठ पूजा के दौरान चंदौली (Chhath Puja in Chandauli) में पौनी गांव के घाट पर एक युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रमीणों की भीड़ जमा हो गई.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 12:59 PM IST

चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली में सोमवार को छठ पूजा के दौरान एक हादसा हो गया. यहां सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरा मामला सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौनी गांव का है. यहां गांव नरौछा निवासी घनश्याम गुप्ता का 22 वर्षीय पुत्र राहुल किसी भी हर्ष समारोह में डीजे लगाने का काम करता था. इस वजह से राहुल छठ पूजा को लेकर पौनी गांव के घाट पर लगे डीजे को हटाने गया था. पूजा के दौरान डीजे हटाते समय राहुल हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत चंदौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. राहुल की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.


इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर सकलडीहा विमलेश मौर्य ने बताया कि छठ पूजा के दौरान पौनी गांव के घाट पर डीजे लगाया गया था. घाट से डीजे हटाते समय एक युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली में सोमवार को छठ पूजा के दौरान एक हादसा हो गया. यहां सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरा मामला सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौनी गांव का है. यहां गांव नरौछा निवासी घनश्याम गुप्ता का 22 वर्षीय पुत्र राहुल किसी भी हर्ष समारोह में डीजे लगाने का काम करता था. इस वजह से राहुल छठ पूजा को लेकर पौनी गांव के घाट पर लगे डीजे को हटाने गया था. पूजा के दौरान डीजे हटाते समय राहुल हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत चंदौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. राहुल की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.


इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर सकलडीहा विमलेश मौर्य ने बताया कि छठ पूजा के दौरान पौनी गांव के घाट पर डीजे लगाया गया था. घाट से डीजे हटाते समय एक युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढे़ं- बनारस में टूटेगी अंग्रेजों की विरासत, कैंट स्टेशन पर लिखी जाएगी नई विकास की गाथा

यह भी पढे़ं- माफिया बृजेश सिंह को हाईकोर्ट से राहत, 37 साल पुराने सात लोगों की हत्या के केस से बरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.