ETV Bharat / state

ऑपरेशन थियेटर में महिला मरीजों के साथ बदसलूकी, डॉक्टर पर मारपीट के आरोप - नसबंदी में महिला मरीजों से बदसलूकी

चंदौली के शहाबगंज ब्लॉक में डॉक्टर की अमानवीयता सामने आई है. यहां तैनात एक डॉक्टर पर मरीज के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप है. आरोप है कि नसबंदी के दौरान मरीज के कराहने पर डॉक्टर ने मरीजों के साथ मारपीट और बदसलूकी की है.

chandauli
अस्पताल में हंगामा
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:34 AM IST

चंदौलीः जिले के शहाबगंज ब्लॉक में डॉक्टर की अमानवीयता सामने आई है. यहां तैनात एक डॉक्टर पर मरीज के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप है. आरोप है कि नसबंदी के दौरान मरीज के कराहने पर डॉक्टर ने मरीजों के साथ मारपीट और बदसलूकी की है. जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में हंगामा बढ़ने पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.

chandauli
डॉक्टर पर बदसलूकी के आरोप

महिला मरीजों के साथ बदसलूकी के आरोप
नसबंदी कर रहे डॉ हरिश्चन्द्र पर आरोप है कि नसबंदी के दौरान दर्द से कराह रही महिलाओं से डॉक्टर ने न सिर्फ गालीगलौज की, बल्कि उनको थप्पड़ भी मार दिया. यहीं नहीं विरोध करने पर बिना ऑपरेशन किए भगा देने की बात कही.

chandauli
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

अव्यवस्था से भी लोगों में नाराजगी
शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दुर्व्यस्था और दुर्व्यवहार का आलम देखने को मिला. सबसे पहले तो आवश्यकता से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया. बाद में बेड की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए काफी संख्या में महिलाओं को वापस भेज दिया गया. जिससे नाराज महिला के परिजनों के साथ ही आशा बहुओं ने नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस बाबत सीएमओ चंदौली विजयपति द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन थियेटर में बदसलूकी किये जाने का मामला संज्ञान में आया है. हालांकि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं कि है. बावजूद इसके जांच के निर्देश दे दिए गए है. जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

चंदौलीः जिले के शहाबगंज ब्लॉक में डॉक्टर की अमानवीयता सामने आई है. यहां तैनात एक डॉक्टर पर मरीज के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप है. आरोप है कि नसबंदी के दौरान मरीज के कराहने पर डॉक्टर ने मरीजों के साथ मारपीट और बदसलूकी की है. जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में हंगामा बढ़ने पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.

chandauli
डॉक्टर पर बदसलूकी के आरोप

महिला मरीजों के साथ बदसलूकी के आरोप
नसबंदी कर रहे डॉ हरिश्चन्द्र पर आरोप है कि नसबंदी के दौरान दर्द से कराह रही महिलाओं से डॉक्टर ने न सिर्फ गालीगलौज की, बल्कि उनको थप्पड़ भी मार दिया. यहीं नहीं विरोध करने पर बिना ऑपरेशन किए भगा देने की बात कही.

chandauli
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

अव्यवस्था से भी लोगों में नाराजगी
शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दुर्व्यस्था और दुर्व्यवहार का आलम देखने को मिला. सबसे पहले तो आवश्यकता से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया. बाद में बेड की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए काफी संख्या में महिलाओं को वापस भेज दिया गया. जिससे नाराज महिला के परिजनों के साथ ही आशा बहुओं ने नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस बाबत सीएमओ चंदौली विजयपति द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन थियेटर में बदसलूकी किये जाने का मामला संज्ञान में आया है. हालांकि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं कि है. बावजूद इसके जांच के निर्देश दे दिए गए है. जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.