चंदौलीः जिले के शहाबगंज ब्लॉक में डॉक्टर की अमानवीयता सामने आई है. यहां तैनात एक डॉक्टर पर मरीज के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप है. आरोप है कि नसबंदी के दौरान मरीज के कराहने पर डॉक्टर ने मरीजों के साथ मारपीट और बदसलूकी की है. जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में हंगामा बढ़ने पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
महिला मरीजों के साथ बदसलूकी के आरोप
नसबंदी कर रहे डॉ हरिश्चन्द्र पर आरोप है कि नसबंदी के दौरान दर्द से कराह रही महिलाओं से डॉक्टर ने न सिर्फ गालीगलौज की, बल्कि उनको थप्पड़ भी मार दिया. यहीं नहीं विरोध करने पर बिना ऑपरेशन किए भगा देने की बात कही.
अव्यवस्था से भी लोगों में नाराजगी
शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दुर्व्यस्था और दुर्व्यवहार का आलम देखने को मिला. सबसे पहले तो आवश्यकता से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया. बाद में बेड की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए काफी संख्या में महिलाओं को वापस भेज दिया गया. जिससे नाराज महिला के परिजनों के साथ ही आशा बहुओं ने नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस बाबत सीएमओ चंदौली विजयपति द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन थियेटर में बदसलूकी किये जाने का मामला संज्ञान में आया है. हालांकि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं कि है. बावजूद इसके जांच के निर्देश दे दिए गए है. जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.