चंदौली:उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों आजम खान को लेकर खूब चर्चा हो रही है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान की जेल से रिहाई के बाद उनके चाहने वालों में जश्न का माहौल है. वहीं नन्हें उमैर पठान ने आजम खान की रिहाई पर अपने घर में शुकराने की नमाज पढ़ी और उनकी सेहत में सुधार के लिए अल्लाह से दुआ भी की.
दरअसल आजम खान की गिरफ्तारी के बाद से जहां उनके चाहने वालों में मायूसी थी. वहीं, उनकी तबियत खराब होने की सूचना के बाद प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में दुआओं के हाथ उठे और सिर सजदे में झुके. इसके बाद खान की सेहत में तेजी से सुधार हुआ. साथ ही उनके खिलाफ दर्ज मामलों में एक के बाद एक जमानत मिलती गई. अंतिम मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी और 27 माह बाद आजम खान जेल से रिहा हुए. वहीं, जो लोग आजम खान से नहीं मिल पाए उन्होंने दूर अपने गांव मोहल्ले में ही खुशियां मनाई और खुदा का शुक्रिया अदा किया.
इसे भी पढ़े-लखनऊ रवाना होने से पहले आजम खां ने अम्मी-अब्बू को किया याद, कब्र पर फातिहा पढ़ी
चंदौली के धानापुर क्षेत्र में रहने वाले बालक उमैर पठान ने आजम खान की रिहाई को लेकर नमाज के दौरान अल्लाह ताला से दुआ और दरखास्त की है कि, ऐसे गरीबों के रहनुमा को लंबी उम्र दें और उन्हें दुश्मनों से महफूज रखें. उमैर खान के पिता खुशहाल खान ने बताया कि आजम खान को लेकर वह काफी दिलचस्प है, और उनकी दुआओं को लेकर वह हर दिन अल्लाह ताला से नमाज के दौरान प्रार्थना करता रहता है. बच्चे को आजम खान के प्रति काफी लगाव है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत