ETV Bharat / state

चंदौली हिंसाः 'पोस्टर' को लेकर युवक की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने घटना में शामिल 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

चंदौली हिंसा के आरोपी
चंदौली हिंसा के आरोपी
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 5:38 PM IST

चंदौलीः जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में युवक की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घटना में शामिल 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा घटना में शामिल दो मुख्य अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

विवाद में कमला के परिवार ने जला दी थी बबलू की गुमटी

बता दें कि छठ पूजा को लेकर कुछ पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें कुछ अवांछनीय लोगों ने पोस्टर फाड़ दिया था. जिसको लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच बबलू पासवान और कमला यादव के बीच दो दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद कमला यादव और परिवार के लोगों ने बुधवार की रात बबलू पासवान की गुमटी जला दी.

पुलिस ने मामले को कर दिया था रफा-दफा

इसके बाद गुरुवार को दोनों पक्ष अलीनगर थाने पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही बरती और बगैर किसी कार्रवाई के मामले को रफा-दफा कर दिया. फिर शुक्रवार की रात कमला यादव की गुमटी में भी आग लगा दी गई. जिसके बाद शनिवार की सुबह तारनपुर पासवान बस्ती के दो युवक 19 वर्षीय विशाल पासवान और 20 वर्षीय शेरु सिकटिया चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लाठी डंडे से लैस ग्रामीण दोनों युवकों पर टूट पड़े. मारपीट के दौरान शेरु ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. जबकि विशाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

इसे भी पढ़ें- दहेज नहीं मिलने पर पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट कर पत्नी को घर से निकाला

अब तक 6 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

वहीं परिजनों की तहरीर पर 10 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो मुख्य अभियुक्तों को जेल भेज दिया था. जिसके बाद कार्रवाई के क्रम में अलीनगर पुलिस ने सोमवार को 4 और अभियुक्तों राम लखन यादव, श्याम सिंह यादव, पंकज यादव, बृजेश यादव को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

चंदौलीः जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में युवक की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घटना में शामिल 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा घटना में शामिल दो मुख्य अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

विवाद में कमला के परिवार ने जला दी थी बबलू की गुमटी

बता दें कि छठ पूजा को लेकर कुछ पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें कुछ अवांछनीय लोगों ने पोस्टर फाड़ दिया था. जिसको लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच बबलू पासवान और कमला यादव के बीच दो दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद कमला यादव और परिवार के लोगों ने बुधवार की रात बबलू पासवान की गुमटी जला दी.

पुलिस ने मामले को कर दिया था रफा-दफा

इसके बाद गुरुवार को दोनों पक्ष अलीनगर थाने पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही बरती और बगैर किसी कार्रवाई के मामले को रफा-दफा कर दिया. फिर शुक्रवार की रात कमला यादव की गुमटी में भी आग लगा दी गई. जिसके बाद शनिवार की सुबह तारनपुर पासवान बस्ती के दो युवक 19 वर्षीय विशाल पासवान और 20 वर्षीय शेरु सिकटिया चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लाठी डंडे से लैस ग्रामीण दोनों युवकों पर टूट पड़े. मारपीट के दौरान शेरु ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. जबकि विशाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

इसे भी पढ़ें- दहेज नहीं मिलने पर पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट कर पत्नी को घर से निकाला

अब तक 6 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

वहीं परिजनों की तहरीर पर 10 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो मुख्य अभियुक्तों को जेल भेज दिया था. जिसके बाद कार्रवाई के क्रम में अलीनगर पुलिस ने सोमवार को 4 और अभियुक्तों राम लखन यादव, श्याम सिंह यादव, पंकज यादव, बृजेश यादव को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.