ETV Bharat / state

दो सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, 9 घायल

चंदौली में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. यह हादसा ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होने के कारण हुआ. वहीं, अयोध्य में भी हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Jun 7, 2023, 12:24 PM IST

चंदौली/अयोध्या: चकिया कोतवाली अंतर्गत वनभीषमपुर गांव के पास बारातियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. 11 लोग ट्रॉली के नीचे दब गए. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, अयोध्या में मंगलवार रात सुलतानपुर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.

दरअसल, मंगलवार रात शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत पुरवा गांव से बारात चकिया क्षेत्र के तेंदुई गांव जा रही थी. ट्रैक्टर-ट्रॉली पर 11 बाराती सवार थे. वनभीषमपुर गांव के सामने ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए. अंधेरा होने और मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करने के चलते लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी. कुछ देर बाद राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी.

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बिहार के चंदा गांव निवासी 19 वर्षीय सतीश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बिहार निवासी 28 वर्षीय प्रदीप और भूसी गांव निवासी गोलू 15 वर्ष ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. जानकारी होते ही सीओ चकिया रघुराज भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मातहतों से घटना के बाबत जानकारी ली.

इस बाबत इंस्पेक्टर चकिया मिथिलेश तिवारी ने बताया कि इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक की चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, तीसरे युवक ने इलाज के दौरान वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ा. गौरतलब है कि चकिया क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने व सुनने को मिलती हैं. लेकिन, पुलिस घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही. ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप से सवारियों को ढोने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. नतीजा आएदिन हादसे के रूप में सामने आ रहा है.

अयोध्या में बीती रात सुल्तानपुर हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.हादसा उस समय हुआ जब एक पिकअप वाहन ट्रेलर से सामने से टकरा गया. वही इन दोनों वाहनों की चपेट में दो मोटरसाइकिल सवार भी आ गए.इस दर्दनाक हादसे में पिकअप पर सवार चालक और उसके सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल दो बाइक सवारों में एक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही सीओ बीकापुर राजेश तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से हादसे के शिकार लोगों को बाहर निकलवा कर अस्पताल भेजा. मरने वाले बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

अयोध्या में कोतवाली बीकापुर के जलालपुर माफी के पास प्रयागराज हाईवे मार्ग पर मंगलवार रात विपरीत दिशा से आ रही पिकअप अयोध्या की तरफ से आ रही थी. इसमें पिकअप का चालक विशाल शर्मा (26) तोरो माफी दराबगंज थाना बीकापुर और पिकअप में सहायक के रूप में काम कर रहा छोटू उर्फ उल्फान निवासी तोरो माफी दराबगंज थाना बीकापुर साथ में था. इसी बीच सुलतानपुर की तरफ से आ रहे टेलर से आमने-सामने टकर हो गई. इससे पिकअप चालक विशाल और छोटू उर्फ उल्लान की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी तरफ से इन दोनों गाड़ियों के बीच में बाइक सवार के आ जाने पर बाइक सवार संदीप दुबे निवासी खेमा सराय और रजत पांडे निवासी भदेसर थाना बीकापुर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनको जिला चिकित्सालय सीएचसी बीकापुर से रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सड़क दुर्घटना, एमबीबीएस छात्र समेत तीन लोगों की मौत

चंदौली/अयोध्या: चकिया कोतवाली अंतर्गत वनभीषमपुर गांव के पास बारातियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. 11 लोग ट्रॉली के नीचे दब गए. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, अयोध्या में मंगलवार रात सुलतानपुर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.

दरअसल, मंगलवार रात शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत पुरवा गांव से बारात चकिया क्षेत्र के तेंदुई गांव जा रही थी. ट्रैक्टर-ट्रॉली पर 11 बाराती सवार थे. वनभीषमपुर गांव के सामने ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए. अंधेरा होने और मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करने के चलते लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी. कुछ देर बाद राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी.

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बिहार के चंदा गांव निवासी 19 वर्षीय सतीश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बिहार निवासी 28 वर्षीय प्रदीप और भूसी गांव निवासी गोलू 15 वर्ष ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. जानकारी होते ही सीओ चकिया रघुराज भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मातहतों से घटना के बाबत जानकारी ली.

इस बाबत इंस्पेक्टर चकिया मिथिलेश तिवारी ने बताया कि इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक की चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, तीसरे युवक ने इलाज के दौरान वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ा. गौरतलब है कि चकिया क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने व सुनने को मिलती हैं. लेकिन, पुलिस घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही. ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप से सवारियों को ढोने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. नतीजा आएदिन हादसे के रूप में सामने आ रहा है.

अयोध्या में बीती रात सुल्तानपुर हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.हादसा उस समय हुआ जब एक पिकअप वाहन ट्रेलर से सामने से टकरा गया. वही इन दोनों वाहनों की चपेट में दो मोटरसाइकिल सवार भी आ गए.इस दर्दनाक हादसे में पिकअप पर सवार चालक और उसके सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल दो बाइक सवारों में एक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही सीओ बीकापुर राजेश तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से हादसे के शिकार लोगों को बाहर निकलवा कर अस्पताल भेजा. मरने वाले बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

अयोध्या में कोतवाली बीकापुर के जलालपुर माफी के पास प्रयागराज हाईवे मार्ग पर मंगलवार रात विपरीत दिशा से आ रही पिकअप अयोध्या की तरफ से आ रही थी. इसमें पिकअप का चालक विशाल शर्मा (26) तोरो माफी दराबगंज थाना बीकापुर और पिकअप में सहायक के रूप में काम कर रहा छोटू उर्फ उल्फान निवासी तोरो माफी दराबगंज थाना बीकापुर साथ में था. इसी बीच सुलतानपुर की तरफ से आ रहे टेलर से आमने-सामने टकर हो गई. इससे पिकअप चालक विशाल और छोटू उर्फ उल्लान की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी तरफ से इन दोनों गाड़ियों के बीच में बाइक सवार के आ जाने पर बाइक सवार संदीप दुबे निवासी खेमा सराय और रजत पांडे निवासी भदेसर थाना बीकापुर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनको जिला चिकित्सालय सीएचसी बीकापुर से रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सड़क दुर्घटना, एमबीबीएस छात्र समेत तीन लोगों की मौत

Last Updated : Jun 7, 2023, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.