चंदौली: जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक राजकुमार जायसवाल के 32 वर्षीय पुत्र शुभम जायसवाल की सोमवार की देर रात महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सेलसुरा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई. वह वर्धा के ही सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र थे. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, डॉ. राजकुमार मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
दरअसल, बीती रात वर्धा के ही सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज के 7 छात्र कार से किसी काम से देवली गए थे. देर रात सभी वापस लौट रहे थे. इस दौरान रात तकरीबन साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास अनियंत्रित कार नदी के पुल को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी. जहां भीषण दुर्घटना में सभी 7 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में चंदौली के अलीनगर में मुगलसराय हास्पिटल संचालक डॉ. राजकुमार का पुत्र शुभम भी शामिल है.
शुभम तीन भाइयों में सबसे छोटा था. सबसे बड़े भाई की भी 10 साल पहले नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. जबकि मझला भाई भी चिकित्सक है. इस घटना से डॉक्टर परिवार मर्माहत है.
गौरतलब है कि इस हृदयविदारक घटना में मरने वाले मेडिकल छात्रों में चंदौली के शुभम के अलावा बीजेपी विधायक का पुत्र भी शामिल है. पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
इसे भी पढे़ं- चंदौली ओवरब्रिज का लोकार्पण, डेड लाइन खत्म फिर भी रास्ता बंद