ETV Bharat / state

सरकार की मंशा को पलीता लगा रहा स्वास्थ्य महकमा, डीएम के निरीक्षण में खुली पोल - चंदौली न्यूज

चंदौली डीएम संजीव सिंह ने शनिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया औचर निरीक्षण किया. इस दौरान 5 डॉक्टर और तीन कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले. जिसके बाद डीएम ने इन सभी लोगों का वेतन रोकने का निर्देश दिया.

चंदौली डीएम संजीव सिंह
चंदौली डीएम संजीव सिंह
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:49 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 1:49 PM IST

चंदौली : जिले का खस्ताहाल स्वास्थ्य महकमा डीएम संजीव सिंह के रडार पर आ गया है. डीएम लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर उसका हाल जान रहे है. ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रहे और मरीजों का बेहतर इलाज मिल सके. साथ ही लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दे रहे है. लेकिन, बावजूद इसके जिले का स्वास्थ्य महकमा सरकार की मंशा के खिलाफ काम कर रहा है. इसका खुलासा शनिवार को उस समय हुआ जब डीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान 3 कर्मी और 5 चिकित्सक गायब मिले. जिसपर कड़ी नाराजगी जताते हुए इन डॉक्टरों और कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.


शासन की मंशा है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता बनी रहे और आम जनता को समय से बेहतर इलाज मिल सके. लेकिन, जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शासन की मंशा का माखौल उड़ाया जा रहा है. लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली.

मरीजों से बात करते डीएम संजीव सिंह
मरीजों से बात करते डीएम संजीव सिंह



इस दौरान मरीज सुनीता देवी ने बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को बाहर से जांच कराने के कहते हैं और अस्पताल के बाहर की दवाइयां भी लिखते हैं. इसके बाद जिलाधिकारी ने अन्य मरीजों से बातचीत कि तो वास्तव में बाहरी दवाएं व जांच लिखे गए मिले. इस दौरान डॉ. अलका राय व ओपीडी देख रहे अन्य चिकित्सकों द्वारा लिखि बाहरी दवाओं व जांच की पर्चियां भी पाई गईं. जिसपर डीएम ने संबंधित डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए व्यवहार में परिवर्तन लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा अलिखित रूप से अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : BJP MP संगमलाल गुप्ता से मारपीट का मामला : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' सहित 27 नामजद और 50 अज्ञात पर FIR दर्ज


डीएम ने चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को बाहर की दवाई नहीं लिखने के सख्त निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टोर में जो भी दवाइयां उपलब्ध हैं, उसकी सभी चिकित्सकों की सूची प्रतिदिन प्रस्तुत की जाए. ताकि बाहर की दवा नहीं लिखने की बात रोजना उनके संज्ञान में आए. इसके अलावा अस्पताल के गेट के पास मौजूद मेडिकल स्टोर्स के साथ पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर् की भी जांच की गई.

इसे भी पढ़ें : महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला : आज घटना को रिक्रिएट कर सकती है सीबीआई, शनिवार को बाघम्बरी मठ में ढाई घंटे तक की थी जांच

चंदौली : जिले का खस्ताहाल स्वास्थ्य महकमा डीएम संजीव सिंह के रडार पर आ गया है. डीएम लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर उसका हाल जान रहे है. ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रहे और मरीजों का बेहतर इलाज मिल सके. साथ ही लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दे रहे है. लेकिन, बावजूद इसके जिले का स्वास्थ्य महकमा सरकार की मंशा के खिलाफ काम कर रहा है. इसका खुलासा शनिवार को उस समय हुआ जब डीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान 3 कर्मी और 5 चिकित्सक गायब मिले. जिसपर कड़ी नाराजगी जताते हुए इन डॉक्टरों और कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.


शासन की मंशा है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता बनी रहे और आम जनता को समय से बेहतर इलाज मिल सके. लेकिन, जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शासन की मंशा का माखौल उड़ाया जा रहा है. लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली.

मरीजों से बात करते डीएम संजीव सिंह
मरीजों से बात करते डीएम संजीव सिंह



इस दौरान मरीज सुनीता देवी ने बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टर मरीजों को बाहर से जांच कराने के कहते हैं और अस्पताल के बाहर की दवाइयां भी लिखते हैं. इसके बाद जिलाधिकारी ने अन्य मरीजों से बातचीत कि तो वास्तव में बाहरी दवाएं व जांच लिखे गए मिले. इस दौरान डॉ. अलका राय व ओपीडी देख रहे अन्य चिकित्सकों द्वारा लिखि बाहरी दवाओं व जांच की पर्चियां भी पाई गईं. जिसपर डीएम ने संबंधित डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए व्यवहार में परिवर्तन लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा अलिखित रूप से अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : BJP MP संगमलाल गुप्ता से मारपीट का मामला : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' सहित 27 नामजद और 50 अज्ञात पर FIR दर्ज


डीएम ने चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को बाहर की दवाई नहीं लिखने के सख्त निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टोर में जो भी दवाइयां उपलब्ध हैं, उसकी सभी चिकित्सकों की सूची प्रतिदिन प्रस्तुत की जाए. ताकि बाहर की दवा नहीं लिखने की बात रोजना उनके संज्ञान में आए. इसके अलावा अस्पताल के गेट के पास मौजूद मेडिकल स्टोर्स के साथ पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर् की भी जांच की गई.

इसे भी पढ़ें : महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला : आज घटना को रिक्रिएट कर सकती है सीबीआई, शनिवार को बाघम्बरी मठ में ढाई घंटे तक की थी जांच

Last Updated : Sep 26, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.