चंदौली: चंदौली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले का लगभग हर इलाका कोरोना की चपेट में है. वहीं जिला कोर्ट परिसर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. न्यायालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला न्यायालय में हड़कंप मच गया. इसके बाद न्यायालय और तहसील परिसर को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है.
17 और 18 जुलाई को सील रहेगा जिला न्यायालय
न्यायालय कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते न्यायालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया गया कि सेनिटाइजेशन और साफ-सफाई के लिए 17 व 18 जुलाई को न्यायालय में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा.
एसडीएम सदर विजय नारायण सिंह ने भी डीएम को पत्र लिखकर तहसील कार्यालय को भी दो दिन तक बंद किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सदर तहसील परिसर भी कोर्ट परिसर में ही स्थित है. लिहाजा सेनिटाइजेशन के लिए और साफ-सफाई के लिए दो दिन तक बंद रहेगा.
पिछले दिनों जिले में 101 कोविड संक्रमित सामने आए थे. इससे पूर्व सरकारी कार्यालय कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब तक दीनदयाल नगरलपालिका, स्वास्थ्य विभाग, डीपीआरओ कार्यालय, रेलवे, सीडीपीओ कार्यालय तक कोरोना ने दस्तक दी है.