ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, राजस्व कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल - चंदौली में राजस्व कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में चक्रवाती तूफान 'यास' के असर को लेकर प्रशासन सतर्क है. मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 मई तक चक्रवाती तूफान का असर जिले में दिखेगा.

चंदौली
चंदौली
author img

By

Published : May 27, 2021, 4:49 AM IST

चंदौलीः चक्रवाती तूफान 'यास' उड़ीसा व बंगाल के तट से टकरा चुका है. मौसम विभाग ने पूर्वांचल में भी इसका असर पड़ने की आशंका जताई है. भारी बारिश व आंधी-तूफान को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है. लेखपाल, कानूनगो की छुट्टियां रद कर अपने-अपने इलाकों में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं. झुग्गी-झोपड़ी व जर्जर मकानों में निवास करने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं बारिश से जान-माल की हानि की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देंगे.

गरज व तेज हवा के साथ बारिश की आशंका
दरअसल, मौसम विभाग ने यास को देखते हुए पूर्वानुमान जारी किया था. जिसमें 27 से 29 मई तक चक्रवाती तूफान का असर जिले में दिखेगा. इस दौरान भारी बारिश और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है. बारिश रुक-रुककर व लगातार कई घंटे तक हो सकती है. ऐसे में जान-माल की हानि का खतरा बना हुआ है. सबसे अधिक क्षति झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकानों में रहने वाले गरीबों को हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

सभी एसडीएम को सतर्कता बरतने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उपजिलाधिकारियों ने लेखपालों व राजस्वकर्मियों की टीम को मुस्तैद कर दिया है. राजस्वकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं. वहीं उन्हें क्षेत्र में नजर रखने को कहा गया है. खासतौर से झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकानों में रहने वालों को विद्यालयों, पंचायत भवन व सुरक्षित स्थानों पर शरण दिलाने का निर्देश है. ताकि बारिश व आंधी-तूफान के दौरान क्षति न होने पाए. राजस्वकर्मियों को किसी तरह के जान-माल की क्षति होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करना होगा.

कृषि विभाग ने जारी किया एलर्ट
कृषि विभाग ने भी किसानों को पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी है. किसान अनाज को सुरक्षित स्थान पर रख लें. वहीं सब्जी व जायद फसलों के खेतों से जलनिकासी का प्रबंध कर लें ताकि पानी से सब्जियों को कोई खास नुकसान न होने पाए.

इसे भी पढ़ेंः वार्ड ब्वाय करते थे छेड़खानी, छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ

'मौसम विभाग की ओर से चक्रवाती तूफान यास के चलते जिले में भारी बारिश व आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. इसके मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है. समस्त एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.'
संजीव सिंह, जिलाधिकारी

चंदौलीः चक्रवाती तूफान 'यास' उड़ीसा व बंगाल के तट से टकरा चुका है. मौसम विभाग ने पूर्वांचल में भी इसका असर पड़ने की आशंका जताई है. भारी बारिश व आंधी-तूफान को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है. लेखपाल, कानूनगो की छुट्टियां रद कर अपने-अपने इलाकों में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं. झुग्गी-झोपड़ी व जर्जर मकानों में निवास करने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं बारिश से जान-माल की हानि की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देंगे.

गरज व तेज हवा के साथ बारिश की आशंका
दरअसल, मौसम विभाग ने यास को देखते हुए पूर्वानुमान जारी किया था. जिसमें 27 से 29 मई तक चक्रवाती तूफान का असर जिले में दिखेगा. इस दौरान भारी बारिश और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है. बारिश रुक-रुककर व लगातार कई घंटे तक हो सकती है. ऐसे में जान-माल की हानि का खतरा बना हुआ है. सबसे अधिक क्षति झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकानों में रहने वाले गरीबों को हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

सभी एसडीएम को सतर्कता बरतने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उपजिलाधिकारियों ने लेखपालों व राजस्वकर्मियों की टीम को मुस्तैद कर दिया है. राजस्वकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं. वहीं उन्हें क्षेत्र में नजर रखने को कहा गया है. खासतौर से झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकानों में रहने वालों को विद्यालयों, पंचायत भवन व सुरक्षित स्थानों पर शरण दिलाने का निर्देश है. ताकि बारिश व आंधी-तूफान के दौरान क्षति न होने पाए. राजस्वकर्मियों को किसी तरह के जान-माल की क्षति होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करना होगा.

कृषि विभाग ने जारी किया एलर्ट
कृषि विभाग ने भी किसानों को पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी है. किसान अनाज को सुरक्षित स्थान पर रख लें. वहीं सब्जी व जायद फसलों के खेतों से जलनिकासी का प्रबंध कर लें ताकि पानी से सब्जियों को कोई खास नुकसान न होने पाए.

इसे भी पढ़ेंः वार्ड ब्वाय करते थे छेड़खानी, छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ

'मौसम विभाग की ओर से चक्रवाती तूफान यास के चलते जिले में भारी बारिश व आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. इसके मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है. समस्त एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.'
संजीव सिंह, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.