ETV Bharat / state

Chandauli News : बीजेपी चेयरमैन के आभूषण की दुकान में चोरी, गैस कटर से काटकर दुकान में घुसे थे बदमाश

चंदौली में बीजेपी चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल के आभूषण की दुकान (Virendra Jaiswal jewelery shop) को चोरों ने खंगाल डाला. एएसपी ने कहा कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वीरेंद्र जायसवाल के आभूषण की दुकान
वीरेंद्र जायसवाल के आभूषण की दुकान
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:24 PM IST

चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल और एएसपी ने बताया.

चंदौलीः जनपद के सैयदराजा कस्बा पुलिस के लिए चुनौती बने चोरों ने बीती मंगलवार की रात बीजेपी चेयरमैन के आभूषण की दुकान से लाखों की नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया है. जहां चोरों ने सेंध लगाकर पूरी दुकान को ही खंगाल डाला. सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकान के कर्मचारी अंदर का नजारा देख हैरान हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

सैयदराजा से भाजपा के चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल की उत्तरी बाजार रेलवे गेट के पास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में सीताराम आभूषण की दुकान है. मंगलवार की रात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से में सेंधमारी की. बुधवार की सुबह जब दुकान के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो दुकान के अंदर लगी तिजोरी क्षतिग्रस्त देखकर दंग रह गए. कर्मचारी ने इसकी सूचना चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल दी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. एएसपी विनय सिंह, सीओ रामवीर सिंह और सैयदराजा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई.

चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि उनकी 60 साल पुरानी दुकान है. चोरी के बाद दुकान से गायब आभूषण और नगदी का मिलान कराया जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद ही सही आकलन किया जा सकता है. हालांकि अनुमान है कि चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया है. वहीं, चर्चा है कि दुकान से 25 लाख रुपये से अधिक के आभूषण की चोरी की गई है.

इस संबंध मे एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सैयदराजा में सर्राफा की दुकान में दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रथम दृष्टया लॉकर काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस की स्वाट सर्विलांस, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक की टीम जांच में लगी हुई हैं. जल्द ही चोरी का खुलासा कर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढे़ं- Barabanki News: जैदपुर में एक करोड़ की मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार

चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल और एएसपी ने बताया.

चंदौलीः जनपद के सैयदराजा कस्बा पुलिस के लिए चुनौती बने चोरों ने बीती मंगलवार की रात बीजेपी चेयरमैन के आभूषण की दुकान से लाखों की नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया है. जहां चोरों ने सेंध लगाकर पूरी दुकान को ही खंगाल डाला. सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकान के कर्मचारी अंदर का नजारा देख हैरान हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

सैयदराजा से भाजपा के चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल की उत्तरी बाजार रेलवे गेट के पास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में सीताराम आभूषण की दुकान है. मंगलवार की रात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से में सेंधमारी की. बुधवार की सुबह जब दुकान के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो दुकान के अंदर लगी तिजोरी क्षतिग्रस्त देखकर दंग रह गए. कर्मचारी ने इसकी सूचना चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल दी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. एएसपी विनय सिंह, सीओ रामवीर सिंह और सैयदराजा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई.

चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि उनकी 60 साल पुरानी दुकान है. चोरी के बाद दुकान से गायब आभूषण और नगदी का मिलान कराया जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद ही सही आकलन किया जा सकता है. हालांकि अनुमान है कि चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया है. वहीं, चर्चा है कि दुकान से 25 लाख रुपये से अधिक के आभूषण की चोरी की गई है.

इस संबंध मे एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सैयदराजा में सर्राफा की दुकान में दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रथम दृष्टया लॉकर काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस की स्वाट सर्विलांस, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक की टीम जांच में लगी हुई हैं. जल्द ही चोरी का खुलासा कर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढे़ं- Barabanki News: जैदपुर में एक करोड़ की मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.