चंदौली : जिले के नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज की दक्षिणी छोर की दीवार मंगलवार को गिर गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त मजदूर पिलर का काम कर रहे थे. मलबे में चार मजदूर दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दो अन्य मजदूरों को मामूली चोटें आईं हैं. गंभीर रूप से घायल मजदूर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नौबतपुर में चल रहा है निर्माण : इन दिनों नौबतपुर में बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निर्माण चल रहा है. मंगलवार को दक्षिणी छोर पर दीवार गिर गई. चार मजदूर मलबे में दब गए. हादसे में बिहार प्रांत के नौरंगा के भट्ट भटभिया निवासी पिंटू चौधरी (32) की मौत हो गई. इसके अलावा नालंदा जिले के गोबरिया गांव निवासी कुशल (60) के अलावा नालंदा के यिसुबा निवासी सोनू चौधरी (23) व राजेश चौधरी (26) घायल हो गए. सभी मजदूर जमीन के नीचे पिलर दे रहे थे. घटना की जानकारी मिलते पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा एडीएम अभय पांडेय व एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, सीएमओ युगल किशोर राय भी पहुंच गए.
एडीएम बोले- प्रकरण की होगी जांच : एडीएम अभय पांडेय ने बताया कि खेत की तरफ मिट्टी धंसने से दीवार गिर गई. मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि 1 मजदूर घायल है. पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है. इसके अलावा सरकारी मदद भी दी जाएगी.
पूर्व विधायक ने लगाए आरोप : जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने के बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि मेडिकल कालेज भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है. पहले भी दीवार गिरी थी, उस वक्त भी जांच की मांग की थी. किसी ने भी उस पर ध्यान नहीं दिया. इस प्रकरण की एसआईटी जांच की जाय. इसी तरह से बालिका इंटर कालेज 2.77 करोड़ रुपये लेकर ठेकेदार लेकर भाग गया, जिसकी एसआईटी जांच चल रही है. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने भी सरकार पर हमला बाला. कहा कि भ्रष्टाचार की नींव पर यह मेडिकल कॉलेज बन रहा है. कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही के चलते एक मजदूर की जान चली गई. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने WMC (workmen's compensation) बीमा कराया था या नहीं, सेफ्टी टूल का इस्तेमाल किया गया था या नहीं, ऐसे कई सवाल हैं जिनकी जांच की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक ने किसान के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस करने की मांग की, एसपी ने दिया आश्वासन
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बोले, विकास नहीं दिखावा करना जानती है भाजपा