चंदौली: धानापुर ब्लाक के तोरवां गांव निवासी अजय प्रताप सिंह का चयन एनआईए में डीएसपी के पद पर हुआ है. अजय के डीएसपी बनने से क्षेत्र सहित गांव में हर्ष का माहौल है. उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. बेटे के इस उपलब्धि से माता-पिता सहित परिजन उत्साहित हैं. इससे पहले अजय इनकम टैक्स विभाग में ऑफिसर के पद पर तैनात थे.
बता दें कि तोरवा गांव के रामानंद सिंह के पुत्र अजय सिंह बचपन से ही होनहार थे. अजय की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के स्कूल में हुई. इसके बाद आगे की पढ़ाई अजय ने गैर जनपद से की. अजय ने बीटेक की शिक्षा ग्रहण की है. वर्ष 2015 बैच के ऑल इंडिया एसएससी में 538 रैंक हासिल करके अजय का चयन इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर हुआ था. लेकिन, इतने पर अजय नहीं रुके और अपनी पढ़ाई और तैयारी जारी रखी. अब 2023 मई में उनका चयन एनआईए के डीएसपी पद पर हुआ है. जिसकी सारी प्रक्रिया यूपीएससी की देखरेख में हुई है.
यह भी पढ़े-परिवहन विभाग में लगे एक बोर्ड से शुरू हुआ कोल्ड वॉर, एसोसिएशन ने लिखा ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को लेटर
माता-पिता और गुरु को दिया श्रेय
अजय प्रताप सिंह ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय माता, पिता और दादा के साथ गुरुजनों को दिया है. उन्होंने बताया कि समाज और देश सेवा का भाव बचपन से ही रहा है. अब एनआईए का हिस्सा बनकर उसे पूरा करेंगे. तोरवां गांव के ग्रामीणों का कहना है कि अजय के एनआईए में चयन होने से गांव और जिले का नाम रोशन हुआ है. हम सभी अपने आप को गौरवान्वित ममसूस कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े-UP Politics : भाजपा में ज्वाइनिंग के लिए सड़क से भाजपा कार्यालय तक रही दूसरे दलों के नेताओं की भीड़