चंदौली: केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की चाहे लाख दावे कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है. इसकी हकीकत चंदौली में बेपटरी हो चुकी स्वास्थ्य सेवाएं खुद बयां कर रही हैं. केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र में करीब 6 स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण अधर में लटके हुए हैं. ईटीवी भारत ने चंदौली स्वास्थ्य सेवा को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार मुहिम चला रहा है. जिसमें सभी अधूरी पड़ी परियोजनाओं का ग्राउंड रियल्टी चेक किया. ईटीवी भारत ने बबुरी सीएचसी, इकोनी सीएचसी, डॉट्स सेंटर, आईसीयू और ट्रॉमा सेंटर के हालात से रूबरू कराया.
ये भी पढ़ें- चंदौली: कब बनकर होगा तैयार महेन्द्र नाथ पांडेय का ड्रीम प्रोजेक्ट
चंदौली जिला का ये हाल तब है, जब यह एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में शामिल किया गया है. यहीं नहीं केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का संसदीय क्षेत्र है, जो यहां से 5 साल सांसद रह चुके हैं. वहीं ईटीवी भारत संवाददाता ने चंदौली सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से बात की तो उन्होंने चारों सीएचसी के रुके हुई परियोजना का संज्ञान में लेने की बात कही. इतना ही नहीं राज्य और केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय से भी बात कर इसे पूरा कर जल्द शुरू कराये जाने की बात कही.
ये भी पढ़ें- चंदौली डॉट्स सेंटर के बजट का आधा पैसा खर्च, नींव तक भी नहीं पहुंचा निर्माण
आपको बता दें जिले में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण अधर में लटका पड़ा है. जिसमें बबुरी, नियामताबाद, चहनियां और शहाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है. ये सभी प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए और इनके लिए आवंटित धन खर्च हो गए, लेकिन भवन का निर्माण नहीं हो सका. अब आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रह है.
ये भी पढ़ें- चंदौली: 3 साल से ICU तैयार पर मयस्सर नहीं इलाज, जिम्मेदार कौन
वहीं जिला अस्पताल परिसर में शो पीस बनी आईसीयू बिल्डिंग को चालू किये जाने के सवाल पर कहा कि इसके वे लिए वे पहले भी प्रयास कर चुके हैं, इस पर शासन स्तर पर बात करेंगे कि कहां कमी रह गई और जल्द से जल्द इसे चालू करवाने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें- 10 साल से अधर में लटका है चंदौली का इकौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र