ETV Bharat / state

सीबीआई की टीम लौटी दिल्ली, कोल मंडी के एक दर्जन व्यापारी रडार पर - एक दर्जन व्यापारी रडार पर सीबीआई के रडार पर

उत्तर प्रदेश के चंदौली की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित चंदासी कोल मंडी के दो व्यापारियों से पूछताछ करने के बाद दिल्ली से आई सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सोमवार की शाम लौट गई. बताया जा रहा है कि सीबीआई की पूछताछ में आधा दर्जन बड़े व्यापारियों के नाम सामने आए हैं. संभावना जताई जा रही हैं ‌कि नए नाम सामने आने के बाद सीबीआई की टीम उन व्यापारियों से भी पूछताछ कर सकती है.

CBI
CBI
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 2:13 AM IST

चन्दौलीः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित चंदासी कोल मंडी के दो व्यापारियों से पूछताछ करने के बाद दिल्ली से आई सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सोमवार की शाम लौट गई. बताया जा रहा है कि सीबीआई की पूछताछ में आधा दर्जन बड़े व्यापारियों के नाम सामने आए हैं. संभावना जताई जा रही हैं ‌कि नए नाम सामने आने के बाद सीबीआई की टीम उन व्यापारियों से भी पूछताछ कर सकती है. चंदासी स्थित कोल मंडी में बड़े पैमाने पर कोयले का कारोबार होता है.

कोल मंडी में खड़े ट्रक.
कोल मंडी में खड़े ट्रक.
कोयले की खरीद और बिक्री में अनियमितताबताया जा रहा है कि कोयले की खरीद और बिक्री में काफी अनियमितता बरती जाती हैं. यहां तक कि कोयले को अवैध तरीके से नेपाल तक पहुंचाया जाता है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल स्थित विभिन्न कोलफील्ड से यहां कोयला आता भी है. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल स्थित कोयला खदानों से अवैध तरीके से निकाले गए कोयले को कागजों में गड़बड़ी कर बेचा गया था. बिहार में छापेमारी के बाद दो व्यवसायियों से जुड़ा कनेक्शनइस मामले में सीबीआई की टीम ने बिहार में एक बड़े व्यापारी के यहां छापेमारी की थी. वहां छापेमारी के दौरान यहां की मंडी के दो व्यापारियों के नाम सामने आए थे. इस मामले में पहले बंगाल से सीबीआई की टीम चंदासी स्थित कोयला मंडी पहुंची. उन्होंने जांच के बाद दोनों व्यापारियों से कई दस्तावेज जब्त किए. इसके बाद टीम यहां से लौट गई.
कोल मंडी.
कोल मंडी.
यह भी पढ़ेंः चन्दौली के माटीगांव में खोदाई के दौरान पुरातत्व टीम को मिली प्राचीन दीवार


सीबीआई ने कोलकाता बुलाकर की थी पूछताछ
इस दौरान दोनों व्यापारियों के विरुद्ध मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. दोनों व्यापारियों को पूछताछ के लिए कोलकाता भी बुलाया गया था. वहां पूछताछ के बाद व्यापारियों के यहां आते ही दिल्ली से सीबीआई की चार सदस्यीय टीम पूछताछ के लिए यहा पहुंच गई.

बंगाल कोल स्कैम से तार जुड़े
बंगाल कोल स्कैम से तार जुड़ने के बाद जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम के बाद वाराणसी और लखनऊ कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने कोल व्यवसायी आरके मित्तल के चंदासी और वाराणसी कार्यालय के साथ ही आवास पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि पहले विदेशों से कोयला गुजरात पोर्ट पर मंगाकर उसे चंदासी कोल मंडी से बेचा जाता था. इसकी सप्लाई नेपाल तक की जाती थी. कस्टम विभाग की टीम ने अभी भी नेपाल में कोयले की बिक्री पर रोक लगा रखी है.

यह भी पढ़ेंः जिला पंचायत की नई आरक्षण सूची जारी, हुआ व्यापक फेरबदल

8 दिनों तक चली सीबीआई की जांच
आठ दिनों तक सीबीआई की टीम ने दोनों व्यापारियों से पूछताछ की. इसके साथ ही ‌कई बिल्टियों और अन्य दस्तावेजों को खंगाला गया. इस दौरान आधा दर्जन बड़े व्यापारियों के नाम सामने आए हैं. ये सब्सिडाइज और बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध कोयले का कारोबार करते है. टीम सभी सबूत एकत्र कर सोमवार को दिल्ली लौट गई है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम फिर से कोयला मंडी में जांच के लिए आ सकती है. इस बार उनके रेडार पर नए नाम भी हो सकते हैं.

चन्दौलीः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित चंदासी कोल मंडी के दो व्यापारियों से पूछताछ करने के बाद दिल्ली से आई सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सोमवार की शाम लौट गई. बताया जा रहा है कि सीबीआई की पूछताछ में आधा दर्जन बड़े व्यापारियों के नाम सामने आए हैं. संभावना जताई जा रही हैं ‌कि नए नाम सामने आने के बाद सीबीआई की टीम उन व्यापारियों से भी पूछताछ कर सकती है. चंदासी स्थित कोल मंडी में बड़े पैमाने पर कोयले का कारोबार होता है.

कोल मंडी में खड़े ट्रक.
कोल मंडी में खड़े ट्रक.
कोयले की खरीद और बिक्री में अनियमितताबताया जा रहा है कि कोयले की खरीद और बिक्री में काफी अनियमितता बरती जाती हैं. यहां तक कि कोयले को अवैध तरीके से नेपाल तक पहुंचाया जाता है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल स्थित विभिन्न कोलफील्ड से यहां कोयला आता भी है. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल स्थित कोयला खदानों से अवैध तरीके से निकाले गए कोयले को कागजों में गड़बड़ी कर बेचा गया था. बिहार में छापेमारी के बाद दो व्यवसायियों से जुड़ा कनेक्शनइस मामले में सीबीआई की टीम ने बिहार में एक बड़े व्यापारी के यहां छापेमारी की थी. वहां छापेमारी के दौरान यहां की मंडी के दो व्यापारियों के नाम सामने आए थे. इस मामले में पहले बंगाल से सीबीआई की टीम चंदासी स्थित कोयला मंडी पहुंची. उन्होंने जांच के बाद दोनों व्यापारियों से कई दस्तावेज जब्त किए. इसके बाद टीम यहां से लौट गई.
कोल मंडी.
कोल मंडी.
यह भी पढ़ेंः चन्दौली के माटीगांव में खोदाई के दौरान पुरातत्व टीम को मिली प्राचीन दीवार


सीबीआई ने कोलकाता बुलाकर की थी पूछताछ
इस दौरान दोनों व्यापारियों के विरुद्ध मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. दोनों व्यापारियों को पूछताछ के लिए कोलकाता भी बुलाया गया था. वहां पूछताछ के बाद व्यापारियों के यहां आते ही दिल्ली से सीबीआई की चार सदस्यीय टीम पूछताछ के लिए यहा पहुंच गई.

बंगाल कोल स्कैम से तार जुड़े
बंगाल कोल स्कैम से तार जुड़ने के बाद जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम के बाद वाराणसी और लखनऊ कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने कोल व्यवसायी आरके मित्तल के चंदासी और वाराणसी कार्यालय के साथ ही आवास पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि पहले विदेशों से कोयला गुजरात पोर्ट पर मंगाकर उसे चंदासी कोल मंडी से बेचा जाता था. इसकी सप्लाई नेपाल तक की जाती थी. कस्टम विभाग की टीम ने अभी भी नेपाल में कोयले की बिक्री पर रोक लगा रखी है.

यह भी पढ़ेंः जिला पंचायत की नई आरक्षण सूची जारी, हुआ व्यापक फेरबदल

8 दिनों तक चली सीबीआई की जांच
आठ दिनों तक सीबीआई की टीम ने दोनों व्यापारियों से पूछताछ की. इसके साथ ही ‌कई बिल्टियों और अन्य दस्तावेजों को खंगाला गया. इस दौरान आधा दर्जन बड़े व्यापारियों के नाम सामने आए हैं. ये सब्सिडाइज और बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध कोयले का कारोबार करते है. टीम सभी सबूत एकत्र कर सोमवार को दिल्ली लौट गई है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम फिर से कोयला मंडी में जांच के लिए आ सकती है. इस बार उनके रेडार पर नए नाम भी हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.