ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय बोले, अखिलेश यादव की चुनाव में हार की खीझ अभी गई नहीं - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे

कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय गुरुवार को चंदौली दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दोनों चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस बार भी हम पूरी तैयारी से चुनाव लड़ेंगे.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:07 PM IST

चन्दौली: कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय गुरुवार को चंदौली दौरे पर रहे. वहां उन्होंने केंद्रीय विद्यालय दीनदयाल नगर में 33वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके अलावा पीडीडीयू जंक्शन के दक्षिणी गेट पर नए टिकट रिजर्वेशन काउंटर का भी उद्घाटन किया. साथ ही इसे विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की घोषणा की. वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर निशाना भी साधा.

इस दौरान निकाय चुनाव पर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि पिछले दोनों चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस बार भी हम पूरी तैयारी से चुनाव लड़ेंगे, शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. अखिलेश द्वारा चुनाव में धांधली के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा अखिलेश का बयान तथ्यहीन, आधारहीन और व्यर्थ का बयान है. विधानसभा चुनाव में उनकी हार की खीझ अभी नहीं गई है. उन्होंने गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया.

कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय

इसके अलावा कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि सबको पार्टी के सोचने का अधिकार है. देश पीएम मोदी के नेतृत्व में एकता और अखंडता को लेकर वैश्विक पटल पर है लेकिन, पता नहीं राहुल गांधी अब देश में क्या जोड़ना चाह रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP के दावे पर डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों में यूपी और उत्तराखंड की जनता ने जवाब दे दिया है. आगामी चुनाव में गुजरात की जनता भी सभी सीटों पर जमानत जब्ज करवाकर जवाब दे देगी.


वहीं, मोरबी ब्रिज हादसे की जांच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा लीपापोती का आरोप लगाए जाने पर कहा कि पीएम मोदी खुद पूरे मामले का अवलोकन कर रहे हैं. साथ ही जांच में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करने का सख्त आदेश दिया है. यही नहीं उन्होंने इस जांच के बाद कार्रवाई के साथ ही सीख भी लेने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में बनेगी BJP सरकार, कांग्रेस नहीं खोल पाएगी खाता: सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय

चन्दौली: कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय गुरुवार को चंदौली दौरे पर रहे. वहां उन्होंने केंद्रीय विद्यालय दीनदयाल नगर में 33वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके अलावा पीडीडीयू जंक्शन के दक्षिणी गेट पर नए टिकट रिजर्वेशन काउंटर का भी उद्घाटन किया. साथ ही इसे विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की घोषणा की. वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर निशाना भी साधा.

इस दौरान निकाय चुनाव पर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि पिछले दोनों चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस बार भी हम पूरी तैयारी से चुनाव लड़ेंगे, शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. अखिलेश द्वारा चुनाव में धांधली के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा अखिलेश का बयान तथ्यहीन, आधारहीन और व्यर्थ का बयान है. विधानसभा चुनाव में उनकी हार की खीझ अभी नहीं गई है. उन्होंने गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया.

कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय

इसके अलावा कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि सबको पार्टी के सोचने का अधिकार है. देश पीएम मोदी के नेतृत्व में एकता और अखंडता को लेकर वैश्विक पटल पर है लेकिन, पता नहीं राहुल गांधी अब देश में क्या जोड़ना चाह रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP के दावे पर डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों में यूपी और उत्तराखंड की जनता ने जवाब दे दिया है. आगामी चुनाव में गुजरात की जनता भी सभी सीटों पर जमानत जब्ज करवाकर जवाब दे देगी.


वहीं, मोरबी ब्रिज हादसे की जांच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा लीपापोती का आरोप लगाए जाने पर कहा कि पीएम मोदी खुद पूरे मामले का अवलोकन कर रहे हैं. साथ ही जांच में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करने का सख्त आदेश दिया है. यही नहीं उन्होंने इस जांच के बाद कार्रवाई के साथ ही सीख भी लेने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में बनेगी BJP सरकार, कांग्रेस नहीं खोल पाएगी खाता: सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.