चंदौली: रविवार रात जिले के अमवां गांव स्थित सती माई के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. चंदौली के सैदपूरा गांव के पास बस का स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह हादसा हुआ. महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग बस की ओर दौड़े.
लोगों ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस, प्राइवेट गाड़ियों और डायल 100 की गाड़ियों से घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में भिजवाया. हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवसा गांव के लोग गाजीपुर के अमवां गांव स्थित सती माई के दर्शन पूजन के लिए गए हुए थे. रविवार रात लौटते वक्त अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुरा गांव के पास बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गयी.
बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई. इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने बस में फंसे लोगों को निकाला. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय दो थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद डायल 100, एम्बुलेंस और प्राइवेट वाहनों की मदद से सभी घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.