चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. चंदासी स्थित आक्सीजन और एसिटिलीन गैस सप्लाई करने वाली इंडियन एयर गैस लिमिटेड फैक्ट्री में काम के दौरान ब्लास्ट हो गया है. हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
दरअसल, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी इलाके में स्थित फैक्ट्री में रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया. हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सबकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इसमें प्रयागराज निवासी ऑपरेटर विजय बहादुर और चंदौली के राजेश कुमार और शिवराज यादव शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह गैस फैक्ट्री 1963 से संचालित हो रही है. यहां इस्तेमाल किये जाने वाले सभी इक्यूपमेंट पुराने और जर्जर हैं.
वहीं घटनास्थल पर फैक्ट्री की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. मार्केटिंग डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी के मुताबिक हादसा सुबह पांच बजे हुआ. तीन मजदूर सिलेंडर रिफिलिंग का काम कर रहे थे तभी ब्लास्ट हो गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. पहले तो फायर अधिकारी भी मीडिया से बात करने से कतरा रहे थे. हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि गैस बैक होने की वजह से ब्लास्ट हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. सूत्रों की माने तो फैक्ट्री में एलपीजी गैस और एसिटिलीन गैस की मिलावट खोरी की भी बात सामने आ रही है.