ETV Bharat / state

चौथे चरण में बीजेपी को मिलेंगी 50 से ज्यादा सीट : केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय

मंगवार को सकलडीहा पहुंचकर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने दावा किया कि भाजपा चौथे चरण में 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी. केंद्रीय मंत्री ने सपा और सुभासपा पर निशान साधते हुए भाजपा सरकार के विकास कार्यों को भी गिनाया.

ETV BHARAT
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 11:02 PM IST

चंदौलीः केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय मंगलवार को सकलडीहा पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर जनता की नब्ज टटोली और भाजपा की नीतियों व सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. वहीं सपा -सुभासपा पर हमला बोलते हुए पूर्ण रुप से साफ होने की बात कही. साथ ही भाजपा का प्रचण्ड बहुमत बताया. उन्होंने कहा कि मैं दावा करता हूं, भाजपा चौथे चरण में 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सूर्यमुनि तिवारी को यहां की जनता चुनाव जिताकर सदन भेजेगी. ताकि मोदी- योगी के शासन में इस क्षेत्र के भी विकास की रफ्तार बढ़ सके. जिसमें वे खुद भी सहभागी बनेंगे. उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि इसे और तेज करने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है.

उन्होंने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं करीब आठ साल से सांसद हूं. स्थानीय विधायक ने विकास को लेकर कभी कोई पहल नहीं की. मैंने सदन के सारे रिकार्ड दिखवाए हैं. उन्होंने डिप्टी एसपी से माथा भिड़ाने के बाद सिर्फ अपने बचाव में जरूर आवाज उठाई.

पढ़ेंः शाहजहांपुर में डबल डेकर बस पलटी, 20 से ज्यादा यात्री घायल

वहीं, ओमप्रकाश राजभर के पूर्वांचल में भाजपा का सूपड़ा साफ होने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, राजभर समाज भाजपा के साथ है. चाहे सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनवाना हो, सुहेलदेव एक्सप्रेस चलाने का हो. चाहे पिछड़ों के विकास की बात हो , भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे रही. लेकिन जहूराबाद व शिवपुर से ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर का जरूर सूपड़ा साफ होने वाला है.

उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से पत्नी डिंपल यादव को स्टार प्रचारक बनाए जाने के सवाल पर कहा कि पारिवारिक पार्टियां ऐसे ही स्टार प्रचारक बनाती हैं. मोदी-योगी के राज में ऐसे दलों का सफाया हो रहा है. समाज के लोग राजनीति में आगे आ रहे हैं. समाज ही स्टार प्रचारक रहेगा.

भाजपा सांसद महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि, चौथे चरण के चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन करेगी. पूरा अवध व कानपुर क्षेत्र भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. रेगी और चौथे चरण के 59 सीटों में से 50 से ज्यादा सीटें जितने का दावा किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौलीः केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय मंगलवार को सकलडीहा पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर जनता की नब्ज टटोली और भाजपा की नीतियों व सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. वहीं सपा -सुभासपा पर हमला बोलते हुए पूर्ण रुप से साफ होने की बात कही. साथ ही भाजपा का प्रचण्ड बहुमत बताया. उन्होंने कहा कि मैं दावा करता हूं, भाजपा चौथे चरण में 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सूर्यमुनि तिवारी को यहां की जनता चुनाव जिताकर सदन भेजेगी. ताकि मोदी- योगी के शासन में इस क्षेत्र के भी विकास की रफ्तार बढ़ सके. जिसमें वे खुद भी सहभागी बनेंगे. उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि इसे और तेज करने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है.

उन्होंने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं करीब आठ साल से सांसद हूं. स्थानीय विधायक ने विकास को लेकर कभी कोई पहल नहीं की. मैंने सदन के सारे रिकार्ड दिखवाए हैं. उन्होंने डिप्टी एसपी से माथा भिड़ाने के बाद सिर्फ अपने बचाव में जरूर आवाज उठाई.

पढ़ेंः शाहजहांपुर में डबल डेकर बस पलटी, 20 से ज्यादा यात्री घायल

वहीं, ओमप्रकाश राजभर के पूर्वांचल में भाजपा का सूपड़ा साफ होने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, राजभर समाज भाजपा के साथ है. चाहे सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनवाना हो, सुहेलदेव एक्सप्रेस चलाने का हो. चाहे पिछड़ों के विकास की बात हो , भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे रही. लेकिन जहूराबाद व शिवपुर से ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर का जरूर सूपड़ा साफ होने वाला है.

उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से पत्नी डिंपल यादव को स्टार प्रचारक बनाए जाने के सवाल पर कहा कि पारिवारिक पार्टियां ऐसे ही स्टार प्रचारक बनाती हैं. मोदी-योगी के राज में ऐसे दलों का सफाया हो रहा है. समाज के लोग राजनीति में आगे आ रहे हैं. समाज ही स्टार प्रचारक रहेगा.

भाजपा सांसद महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि, चौथे चरण के चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन करेगी. पूरा अवध व कानपुर क्षेत्र भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. रेगी और चौथे चरण के 59 सीटों में से 50 से ज्यादा सीटें जितने का दावा किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.