चंदौलीः केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय बुधवार को चंदौली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले को दो ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी. साथ ही आशा कार्यकत्रियों के साथ उन्होंने बैठक भी की. आगामी चुनाव में कांग्रेस के 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने के फैसले पर उन्होंने कहा कि बीजेपी से प्रेरणा लेकर प्रियंका गांधी कई काम कर रहीं हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई पदों के दायित्व व अनेक निर्णयों में महिलाओं की सहभागिता सबसे अधिक प्रभावी है. अब इस बात को प्रियंका गांधी ने भी कहा है, तो अच्छी बात है. वह आजकल हमारे दल से प्रेरणा लेकर कई काम कर रही हैं. किसी भी दल को अपना कार्य करने का और विचार रखने का पूरा अधिकार है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी में महिलाओं को सबसे अधिक भागीदारी है. यही नहीं हर समय चुनाव में उनकी भागीदारी हमेशा बढ़ती ही रही है. आज सर्वाधिक महिलाएं एमपी, एमएलए, एमएलसी के अलावा तमाम पदों पर हैं. आने वाले समय में उनकी भागीदारी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के संविधान में 33 फीसदी महिलाओं को संगठन में भागीदारी देने की बात कही गई है. इसे आने वाले दिनों में और बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस फैसले पर तुलना जैसी कोई बात नहीं है. भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. एमपी, एमएलए समेत तमाम कारपोरेटर के अलावा पंचायतों पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों की प्रभावी सहभागिता है. कोई दल उससे तुलना नहीं कर सकता. उन्होने कहा कि 2014, 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की सहभागिता पीएम मोदी के नेतृत्व पर रही. आने वाले दिनों में उनका योगदान और बढ़ेगा.
इस मौके पर उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय में 350 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट को जनता को समर्पित किया. वहीं. उन्होंने पं कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में 450 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया.