चंदौली: भाजपा मिशन 2024 की तैयारियों में अभी से जुटी है. इसको लेकर रणनीति और समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा के निशाने वे बूथ है जिसपर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था. चन्दौली में हारी हुई बूथों को जीतने को लेकर खुद चंदौली के सांसद और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री ने अपनी टीम के साथ घंटों बिंदुवार समीक्षा की और आने वाले चुनाव में इन बूथों पर जीत का परचम लहराने का प्लान कार्यकर्ताओं को समझाया.
बता दें कि, बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यालय पर चंदौली के सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय ने बूथ सशक्तिकरण का काम देखा. मंत्री अपनी टीम के 18 लोगों से सकलडीहा विधानसभा के 37 बूथों पर विशेष मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने तकनीकी तरीके से मैनेजिंग करने के लिए एक प्लान बताया है.
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने जिम्मेदारी निर्वहन करने वाले टीम के लोगों से कहा कि, आप यह मत मानिए कि विपक्षी मतदाता हमारे नहीं हो सकते. उनकी मदद कीजिए. उन्हें योजनाओं का लाभ भी दिलाइए और उनकी समस्याओं के निस्तारण के माध्यम से उन्हें अपने पाले में लाकर बूथ को मजबूत किजिए.
इस दौरान उन्होंने दलित और कमजोर वर्ग के मतदाताओं पर नजर रखने की बात कही. साथ ही राजनीतिक पैंतरे (साम, दाम, दंड, भेद) आजमाने की भी बात कही. ताकि चुनावी जीत में कोई कसर न रह जाए. उन्होंने कहा कि, अपने वोटरों की शत प्रतिशत सुरक्षा के साथ वोटिंग महत्वपूर्ण है.
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि, भाजपा की सरकार आज 19 प्रदेशों में है, और जल्द ही हम अन्य प्रदेशों में अपना परचम लहराएंगे. इस समय विश्व में मोदी का डंका बज रहा है. चंदौली को इसमें अपना अहम रोल अदा करना है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत