ETV Bharat / state

दारोगा पर बीजेपी नेता की थाने में पिटाई का आरोप, धरने पर बैठे भाजपाई - चंदौली में बीजेपी नेता की थाने में पिटाई

चंदौली जिले के सैयदराजा थाने के दारोगा पर एक बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई करने का आरोप लगा है. भाजपा नेता की पिटाई से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने सैयद राजा थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

धरने पर बैठे भाजपाई
धरने पर बैठे भाजपाई
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 3:16 AM IST

चंदौली : चंदौली जिले के सैयदराजा थाने के एक दारोगा पर एक भाजपा नेता की पिटाई करने का आरोप लगा है. आरोप के अनुसार, मंगलवार की रात बीजेपी कार्यकर्ता विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू एक पारिवारिक विवाद में पैरवी करने गए सैयदराजा थाने में गए थे. इसी दौरान थाने में तैनात दारोगा ने बीजेपी कार्यकर्ता विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू की पिटाई कर दी. पिटाई से बीजेपी नेता को गम्भीर चोटें आई हैं.

दूसरी तरफ इस घटना से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में ही धरना दे दिया. जानकारी होते ही भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंच गए. वहीं मामला बढ़ता देख सीओ सदर भी आनन-फानन में सैयदराजा थाने पहुंच गए. सीओ मामले को मैनेज करने में जुट गए हैं, लेकिन भाजपाई एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई किये जाने की जिद पर अड़े हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता विशाल मद्धेशिया

दरअसल, थाना क्षेत्र सैयदराजा के निवासी दो पक्षों में मारपीट हो गया था. इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों को पुलिस ने शाम 8 बजे बुलाया था. लेकिन संबंधित दारोगा दीपक पाल मौके पर मौजूद नहीं थे. भाजपा नेता विशाल अपने परिचित को लेकर थाना पहुंचे. इस दौरान दोनों पक्षों में सुलह समझौते की बात हो रही थी. तभी थाने पर मौजूद एक एसआई से बीजेपी कार्यकर्ता विशाल की कहासुनी हो गई. जिसके बाद एसआई ने अपने अधीनस्थ सिपाहियों संग मिलकर विशाल उर्फ टुन्नू मद्धेशिया की कमरे में बंदकर पिटाई कर दी. आरोप है कि एसआई ने उनको बुरी तरह से पीटा और मोबाइल भी जब्त कर लिया.

लेकिन थाने में बीजेपी नेता की पिटाई की सूचना धीरे धीरे नगर में पहुंच गई. जिसके बाद भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सूचना के बाद भाजपाई मौके पर जुटकर धरना प्रदर्शन करने लगे. मामले की जानकारी होते ही जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह समेत दर्जनों की संख्या में बीजेपी नेता पहुंच गए, और कार्रवाई की मांग करने लगे. इस बीच मामला बढ़ता देख सीओ सदर अनिल राय भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जांच का भरोसा देते हुए मामले को निपटाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपाई नहीं माने.

इसे भी पढे़ं- राजकीय उन्नयन बस्ती के पूर्व अध्यक्ष ने भी IAS अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि जिस तरह से थाने में बेरहमी से बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई हुई है, हम लोग बिना कार्रवाई मानने वाले नहीं हैं. हम लोगों ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है. आरोपी दारोगा जेपी यादव समेत तीन सिपाहियों राजेश सिंह, सोनू सिंह और कृष्ण सिंह के निलंबन और एफआईआर की मांग की है.

चंदौली : चंदौली जिले के सैयदराजा थाने के एक दारोगा पर एक भाजपा नेता की पिटाई करने का आरोप लगा है. आरोप के अनुसार, मंगलवार की रात बीजेपी कार्यकर्ता विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू एक पारिवारिक विवाद में पैरवी करने गए सैयदराजा थाने में गए थे. इसी दौरान थाने में तैनात दारोगा ने बीजेपी कार्यकर्ता विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू की पिटाई कर दी. पिटाई से बीजेपी नेता को गम्भीर चोटें आई हैं.

दूसरी तरफ इस घटना से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में ही धरना दे दिया. जानकारी होते ही भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंच गए. वहीं मामला बढ़ता देख सीओ सदर भी आनन-फानन में सैयदराजा थाने पहुंच गए. सीओ मामले को मैनेज करने में जुट गए हैं, लेकिन भाजपाई एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई किये जाने की जिद पर अड़े हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता विशाल मद्धेशिया

दरअसल, थाना क्षेत्र सैयदराजा के निवासी दो पक्षों में मारपीट हो गया था. इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों को पुलिस ने शाम 8 बजे बुलाया था. लेकिन संबंधित दारोगा दीपक पाल मौके पर मौजूद नहीं थे. भाजपा नेता विशाल अपने परिचित को लेकर थाना पहुंचे. इस दौरान दोनों पक्षों में सुलह समझौते की बात हो रही थी. तभी थाने पर मौजूद एक एसआई से बीजेपी कार्यकर्ता विशाल की कहासुनी हो गई. जिसके बाद एसआई ने अपने अधीनस्थ सिपाहियों संग मिलकर विशाल उर्फ टुन्नू मद्धेशिया की कमरे में बंदकर पिटाई कर दी. आरोप है कि एसआई ने उनको बुरी तरह से पीटा और मोबाइल भी जब्त कर लिया.

लेकिन थाने में बीजेपी नेता की पिटाई की सूचना धीरे धीरे नगर में पहुंच गई. जिसके बाद भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सूचना के बाद भाजपाई मौके पर जुटकर धरना प्रदर्शन करने लगे. मामले की जानकारी होते ही जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह समेत दर्जनों की संख्या में बीजेपी नेता पहुंच गए, और कार्रवाई की मांग करने लगे. इस बीच मामला बढ़ता देख सीओ सदर अनिल राय भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जांच का भरोसा देते हुए मामले को निपटाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपाई नहीं माने.

इसे भी पढे़ं- राजकीय उन्नयन बस्ती के पूर्व अध्यक्ष ने भी IAS अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि जिस तरह से थाने में बेरहमी से बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई हुई है, हम लोग बिना कार्रवाई मानने वाले नहीं हैं. हम लोगों ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है. आरोपी दारोगा जेपी यादव समेत तीन सिपाहियों राजेश सिंह, सोनू सिंह और कृष्ण सिंह के निलंबन और एफआईआर की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.