चंदौली: जिले में कोरोना की इस वैश्विक महामारी में लोगों की जिंदगी बचाने के लिए जहां लोग आगे आए हैं. वहीं जिले के भाजपा के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट अपने निधि से लगवाया है, लेकिन सकलडीहा विधानसभा में कहीं भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगवाया गया है. जिसको लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप छिड़ गया है. सकलडीहा विधानसभा के भाजपा प्रभारी सूर्यमुनि तिवारी ने एक वीडियो जारी कर सपा विधायक पर जनता के हितों का हवाला देकर आरोपों की झड़ी लगा दी है. वहीं सकलडीहा विधायक ने भी पलटवार करते बीजेपी और स्वास्थ्य महकमे पर हुए आपदा को अवसर में बदलने की बात कही.
'सकलडीहा विधायक ने मानवता को किया तार-तार'
जिला मुख्यालय के पंडित कमलापति जिला चिकित्सालय में स्थानीय सांसद महेंद्र नाथ पांडेय और सुशील सिंह के सहयोग से बड़ा ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, जबकि सकलडीहा विधानसभा के विधायक द्वारा अपने विधानसभा में इस तरह का कोई कार्य नहीं किया गया है. जिससे महामारी में क्षेत्रीय जनता को लाभ मिल सके. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि स्थानीय सपा विधायक मानवता को पूरी तरह तार-तार कर दिए हैं. महामारी किसी जात-पात या पार्टी देख कर नहीं आती है. इस वैश्विक महामारी से सभी लोग पीड़ित है. सबसे बड़ी बात है कि आपने क्षेत्र की जनता के लिए सरकारी निधि भी देने में आनाकानी करना कितनी शर्मनाक बात है. जब जनता ही नहीं रह जाएगी, तो ऐसे जनप्रतिधियों को रहने का क्या औचित्य है.
जनता का पैसा, जनता के लिए होगा खर्च
वहीं सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि विधायक निधि का पैसा जनता का है, और जनता के लिए खर्च किया जाएगा. पिछले बार कोरोना से बचाव की लड़ाई में मैंने अपनी विधायक निधि से धन दिया था. लेकिन जब उसका हिसाब तलब किया गया तो स्वास्थ्य महकमा आनाकानी करने लगा. जिला योजना की बैठक में जब इस मुद्दे को उठाया गया तो उससे संबंधित सरकारी खाते को ही बंद कर दिया गया है. अब जहां खर्च की पारदर्शिता पर भी सवाल हो तो वहां विधायक निधि से धन देने का कोई आचित्य नहीं बनता है. बताया कि उपकरण खरीद में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है. उनका आरोप पूरी तरह निराधार है, और ये लोग आपदा को अवसर में बदलने वाले लोग है.
इसे भी पढ़ें-डीजल लोडेड ट्रेन के वैगन में लगी आग, आरपीएफ की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
सकलडीहा विधानसभा में नहीं लग सका ऑक्सीजन प्लांट
जिले में चार विधानसभा है. जिसमें से 3 विधानसभा पर भाजपा के विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है. मुगलसराय विधानसभा के भोगबारा में साधना सिंह, सैयदराजा विधान सभा के धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुशील सिंह ने तथा चकिया विधानसभा के चकिया संयुक्त चिकित्सालय पर स्थानीय विधायक शारदा प्रसाद द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगवाकर मरीजों की जिंदगी बचाने की पहल की गई है. जबकि सकलडीहा विधानसभा के किसी स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाया गया.