चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव के समीप शनिवार को तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पोल से टकरा गई. इससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने घायलों को चकिया संयुक्त चिकित्सालय भेजा. यहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. दो घायलों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
दरअसल बाइक सवार घायल अजय कुमार का शनिवार को जन्मदिन था. इसी की तैयारी को लेकर भटवारे कला गांव निवासी साहिल कुमार श्रीवास्तव ( 19 ) अपने साथी अंश यादव (17) और अजय (17) के जन्मदिन के मौके पर खरीदारी करने के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर चकिया बाजार जा रहे थे. जैसे ही तीनों हाजीपुर गांव के समीप पहुंचे. तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. इससे तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े. तीनों को ही गंभीर चोटें आईं.
यह भी पढ़ें-कन्नौज: अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से टकराई, एक की मौत
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने तत्काल तीनों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने साहिल श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल अन्य दोनों किशोरों का इलाज चल रहा है. वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप