ETV Bharat / state

कोचिंग संस्थान में हुई चोरी का खुलासा, 15 लैपटॉप के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 9:36 PM IST

चंदौली में पिछले दिन एक कोचिंग संस्थान में चोरी करने वाले एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है.

बबुरी पुलिस
बबुरी पुलिस

चंदौली: पिछले दिनों कोचिंग संस्थान में घुसकर लैपटाप व अन्य उपकरणों पर हाथ साफ करने वाला शातिर चोर को बबुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोर के पास से 15 लैपटाप, एक एलईडी टीवी, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस बबुरी अशोक इंटर कॉलेज नहर पुलिया के समीप गुरुवार की रात संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि गौरी स्थित निजी कोचिंग संस्थान में चोरी करने वाले शातिर चोर शिवमंदिर पोखरे के पास मौजूद है. चोरी का सामान लेकर कहीं बेचने जाने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली. उस समय दो लोग वहां मौजूद थे. पुलिस को देखकर चोर सामान छोड़कर भाग निकले. पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़ लिया. जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. गिरफ्तार चोर प्रदीप कुमार बबुरी से सटे मिर्जापुर जिले के डंवक गांव का रहने वाला है. जबकि उसक फरार साथी सूरज कुमार मौर्या बंशीपुर का निवासी है.

इसे भी पढ़ें-व्यापारी और उसकी पत्नी की हत्या का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार


पुलिस को पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि 30 जून की रात अपने साथी सूरज के साथ मिलकर कोचिंग संस्थान में चोरी की थी. छत के रास्ते कोचिंग संस्थान के अंदर दाखिल हुए. वहीं लैपटाप व टीवी बोरी में भरकर आटो में लादकर बबुरी लाकर छिपाकर रख दिया. चोरी के माल को बेचने के लिए जाने की फिराक में थे. इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

चंदौली: पिछले दिनों कोचिंग संस्थान में घुसकर लैपटाप व अन्य उपकरणों पर हाथ साफ करने वाला शातिर चोर को बबुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोर के पास से 15 लैपटाप, एक एलईडी टीवी, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस बबुरी अशोक इंटर कॉलेज नहर पुलिया के समीप गुरुवार की रात संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि गौरी स्थित निजी कोचिंग संस्थान में चोरी करने वाले शातिर चोर शिवमंदिर पोखरे के पास मौजूद है. चोरी का सामान लेकर कहीं बेचने जाने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली. उस समय दो लोग वहां मौजूद थे. पुलिस को देखकर चोर सामान छोड़कर भाग निकले. पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़ लिया. जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. गिरफ्तार चोर प्रदीप कुमार बबुरी से सटे मिर्जापुर जिले के डंवक गांव का रहने वाला है. जबकि उसक फरार साथी सूरज कुमार मौर्या बंशीपुर का निवासी है.

इसे भी पढ़ें-व्यापारी और उसकी पत्नी की हत्या का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार


पुलिस को पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि 30 जून की रात अपने साथी सूरज के साथ मिलकर कोचिंग संस्थान में चोरी की थी. छत के रास्ते कोचिंग संस्थान के अंदर दाखिल हुए. वहीं लैपटाप व टीवी बोरी में भरकर आटो में लादकर बबुरी लाकर छिपाकर रख दिया. चोरी के माल को बेचने के लिए जाने की फिराक में थे. इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.