चंदौली: एक साल पहले सपा में शामिल हुए बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट चकिया विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद चर्चा में हैं. सपा ने कई पुराने कार्यकर्ताओं की दावेदारी को नजरअंदाज करते हुए. जितेंद्र कुमार को चकिया विधानसभा (Chakia Assembly) से टिकट दिया है.
टिकट मिलने के बाद से सपा प्रत्याशी का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोंड जाति पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. सपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार अपने ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्य को बिकाऊ कहते सुने जा रहे हैं. यही नहीं विधानसभा टिकट के दावेदार रामअधार जोसफ के धर्म पर भी कटाक्ष कर रहे है. ऑडियो वायरल होने के बाद जितेंद्र कुमार के लिए लोगों ने नाराजगी बढ़ गई है.
वायरल ऑडियो में जितेंद्र कुमार चकिया विधानसभा सीट से टिकट के आवेदक व गोंड जाति के नेता पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. सपा नेता जितेंद्र कुमार रामअधार जोसफ को बिकाऊ बता रहे हैं.
ऑडियो के वायरल होने के मामले पर पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार का कहना है कि विपक्षी लोगों ने साजिश के तहत ऑडियो वायरल किया है. हमें सभी की जरूरत है सभी हमारे साथ हैं.
यह भी पढ़े: यूपी विधानसभा चुनाव 2022: 7वें चरण के 9 जिलों की 54 सीटों के लिए अधिसूचना जारी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप