ETV Bharat / state

सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, मूर्ति खंडित होने पर बीजेपी नेताओं का हंगामा... - Alinagar police station news

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में मूर्ति तोड़े जाने के बाद बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया. सड़क जाम कर दी गई. एक विशेष पक्ष पर माहौल बिगाड़े जाने का आरोप लगाया गया.

ईटीवी भारत
सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, मूर्ति खंडित होने पर बीजेपी नेताओं का हंगामा...
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 9:48 PM IST

चंदौलीः अलीनगर थाना क्षेत्र में अवांछनीय तत्वों की ओर से माहौल बिगाड़ने का मामला सामने आया है. सरस्वती पूजा के दौरान स्थापित मूर्ति को तोड़ दिया गया. इसके बाद एक पक्ष में खासा आक्रोश देखने को मिला. संप्रदाय विशेष के लोगों पर यह मूर्ति तोड़ने का आरोप लग रहा है. घटना से नाराज लोगों ने मुगलसराय-चंदौली जीटी रोड पर जाम लगा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय एसडीएम और सीओ ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया.

भाजपा विधायक साधना सिंह समेत आसपास के लोग जुट गए और हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि इलाके के दबंग किस्म के लोगों ने मूर्ति तोड़ी है. मूर्ति तोड़ने का आरोप संप्रदाय विशेष के लोगों पर लगाते हुए कहा कि बगल के कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लोग यहां दंगा कराने की साजिश रच रहे हैं. बीजेपी विधायक साधना सिंह ने इसे समाजवादी पार्टी की साजिश करार दे दिया. उनका कहना है कि सपा के लोग दंगा कराना चाहते हैं इसलिए यह साजिश रची है.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: कांग्रेस ने घोषित किए तीसरे चरण के स्टार प्रचारक, आजाद अंदर... कन्हैया बाहर


वहीं, एसडीएम मुगलसराय ने बताया कि खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्ति स्थापित करा दी गई है. विधिवत पूजा पाठ कर मां सरस्वती की पूजा पूर्ण की जाएगी. घटना को अंजाम देने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा. मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौलीः अलीनगर थाना क्षेत्र में अवांछनीय तत्वों की ओर से माहौल बिगाड़ने का मामला सामने आया है. सरस्वती पूजा के दौरान स्थापित मूर्ति को तोड़ दिया गया. इसके बाद एक पक्ष में खासा आक्रोश देखने को मिला. संप्रदाय विशेष के लोगों पर यह मूर्ति तोड़ने का आरोप लग रहा है. घटना से नाराज लोगों ने मुगलसराय-चंदौली जीटी रोड पर जाम लगा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय एसडीएम और सीओ ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया.

भाजपा विधायक साधना सिंह समेत आसपास के लोग जुट गए और हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि इलाके के दबंग किस्म के लोगों ने मूर्ति तोड़ी है. मूर्ति तोड़ने का आरोप संप्रदाय विशेष के लोगों पर लगाते हुए कहा कि बगल के कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लोग यहां दंगा कराने की साजिश रच रहे हैं. बीजेपी विधायक साधना सिंह ने इसे समाजवादी पार्टी की साजिश करार दे दिया. उनका कहना है कि सपा के लोग दंगा कराना चाहते हैं इसलिए यह साजिश रची है.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: कांग्रेस ने घोषित किए तीसरे चरण के स्टार प्रचारक, आजाद अंदर... कन्हैया बाहर


वहीं, एसडीएम मुगलसराय ने बताया कि खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्ति स्थापित करा दी गई है. विधिवत पूजा पाठ कर मां सरस्वती की पूजा पूर्ण की जाएगी. घटना को अंजाम देने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा. मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.