ETV Bharat / state

नक्सली मुठभेड़ में घायल चंदौली के जवान आलोक राव शहीद, गांव में पसरा मातम - violence in manipur

चंदौली के रहने वाले असम राइफल के जवान अलोक राव बुधवार को शहीद हो गए. वह बीते दिनों मणिपुर में हुई हिंसा में नक्सली मुठभेड़ में चोटिल हो गए थे.

Alok Rao martyred
Alok Rao martyred
author img

By

Published : May 18, 2023, 7:12 AM IST

चंदौलीः मणिपुर में बीते दिनों हुई हिंसा में जिले का एक जवान नक्सली मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. चकिया क्षेत्र के रसिया गांव के रहने वाले सेना के जवान आलोक राव का कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा था. आलोक के शहीद होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, गांव में भी शोक की लहर है. शहीद आलोक राव का शव गुरुवार को बाबतपुर एयरपोर्ट लाया जा रहा है.

दरअसल, चकिया तहसील के रसिया गांव निवासी विजय कुमार के पुत्र आलोक राव असम राइफल्स में तैनात थे. वर्तमान में उनकी तैनाती मणिपुर में थी. मणिपुर में बीते दिनों चल रही हिंसा में 10 मई को नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गई थी. नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए आलोक राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ेंः यूपी के कई थाना प्रभारी सालों से सोए नहीं, फिर भी शांति व्यवस्था कायम

सेना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उन्हें कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई. इसके बाद आर्मी की तरफ से उनके घरवालों को इसकी सूचना दी गई. यह खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है. वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है. पुलिस समेत आसपास के लोग उनके घर संवेदना प्रकट करने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने यूपी पुलिस के 4350 आरक्षियों को दिया प्रमोशन का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल

चंदौलीः मणिपुर में बीते दिनों हुई हिंसा में जिले का एक जवान नक्सली मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. चकिया क्षेत्र के रसिया गांव के रहने वाले सेना के जवान आलोक राव का कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा था. आलोक के शहीद होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, गांव में भी शोक की लहर है. शहीद आलोक राव का शव गुरुवार को बाबतपुर एयरपोर्ट लाया जा रहा है.

दरअसल, चकिया तहसील के रसिया गांव निवासी विजय कुमार के पुत्र आलोक राव असम राइफल्स में तैनात थे. वर्तमान में उनकी तैनाती मणिपुर में थी. मणिपुर में बीते दिनों चल रही हिंसा में 10 मई को नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गई थी. नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए आलोक राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ेंः यूपी के कई थाना प्रभारी सालों से सोए नहीं, फिर भी शांति व्यवस्था कायम

सेना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उन्हें कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई. इसके बाद आर्मी की तरफ से उनके घरवालों को इसकी सूचना दी गई. यह खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है. वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है. पुलिस समेत आसपास के लोग उनके घर संवेदना प्रकट करने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने यूपी पुलिस के 4350 आरक्षियों को दिया प्रमोशन का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.