ETV Bharat / state

मांटीगांव की धरती में छिपा है इतिहास, खुदाई में मिले मनके - चंदौली शिव मंदिर

चन्दौली के माटी गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में चल रही खुदाई में पुरातत्व विभाग को रोज कुछ न कुछ नया मिल ही जाता है. विभाग को खुदाई में पात्र में चांदी के 5 सूक्ष्म मनके, एक अन्य मनका और तांबे का एक टुकड़ा मिला है.

खुदाई में मिली पुरानी चीजें
खुदाई में मिली पुरानी चीजें
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 12:12 AM IST

चन्दौली: पुरातत्व विभाग द्वारा क्षेत्र के माटी गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में चल रहे उत्खनन कार्य में प्रतिदिन नई-नई चीजें विभाग को मिल रही हैं. इससे लोगों की उत्सुकता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को उत्खनन कार्य में पूजा से संबंधित तीन छोटे घड़े मिले हैं. इनमें से एक पात्र में चांदी के 5 सूक्ष्म मनके, एक अन्य मनका और तांबे का एक टुकड़ा मिला है.

यह भी पढ़ें: चन्दौली: अंबेडकर मूर्ति स्थापना मामले में 22 लोगों पर शांति भंग का मुकदमा दर्ज

बीएचयू की आर्कियोलॉजी विभाग खुदाई में जुटी

पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में चल रहे खुदाई के कार्य बहुत जल्द ही अपने निष्कर्ष तक पहुंचने वाला है. उत्खनन कार्य के निदेशक डॉ. विनय कुमार ने बताया कि उत्खनन के दौरान अलंकृत सुंदर ईंटे भी प्राप्त हुई हैं. डॉ. अनिल कुमार दुबे के निर्देशन में शोधार्थी अभिषेक कुमार सिंह, राहुल त्यागी और परमदीप पटेल उत्खनन कार्य का निष्पादन कर रहे हैं.

दो साल पहले बीएचयू की टीम ने किया था सर्वे

बीएचयू की टीम ने करीब दो साल पहले माटी गांव का सर्वे किया था. इस दौरान गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास बलुआ पत्थर की मूर्तियां मिली थीं. जांच में इनके कुषाण और गुप्तकालीन होने का अनुमान लगाया गया था. एक सप्ताह तक खोदाई में जमीन के नीचे भगवान विष्णु की खंडित प्रतिमा और जमीन के अंदर मंदिर की दीवार और फर्श मिली थी.

चन्दौली: पुरातत्व विभाग द्वारा क्षेत्र के माटी गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में चल रहे उत्खनन कार्य में प्रतिदिन नई-नई चीजें विभाग को मिल रही हैं. इससे लोगों की उत्सुकता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को उत्खनन कार्य में पूजा से संबंधित तीन छोटे घड़े मिले हैं. इनमें से एक पात्र में चांदी के 5 सूक्ष्म मनके, एक अन्य मनका और तांबे का एक टुकड़ा मिला है.

यह भी पढ़ें: चन्दौली: अंबेडकर मूर्ति स्थापना मामले में 22 लोगों पर शांति भंग का मुकदमा दर्ज

बीएचयू की आर्कियोलॉजी विभाग खुदाई में जुटी

पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में चल रहे खुदाई के कार्य बहुत जल्द ही अपने निष्कर्ष तक पहुंचने वाला है. उत्खनन कार्य के निदेशक डॉ. विनय कुमार ने बताया कि उत्खनन के दौरान अलंकृत सुंदर ईंटे भी प्राप्त हुई हैं. डॉ. अनिल कुमार दुबे के निर्देशन में शोधार्थी अभिषेक कुमार सिंह, राहुल त्यागी और परमदीप पटेल उत्खनन कार्य का निष्पादन कर रहे हैं.

दो साल पहले बीएचयू की टीम ने किया था सर्वे

बीएचयू की टीम ने करीब दो साल पहले माटी गांव का सर्वे किया था. इस दौरान गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास बलुआ पत्थर की मूर्तियां मिली थीं. जांच में इनके कुषाण और गुप्तकालीन होने का अनुमान लगाया गया था. एक सप्ताह तक खोदाई में जमीन के नीचे भगवान विष्णु की खंडित प्रतिमा और जमीन के अंदर मंदिर की दीवार और फर्श मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.