ETV Bharat / state

चंदौली: अप्रेंटिस अभ्यर्थियों ने ज्वाइनिंग की मांग को लेकर दिया धरना - रेलवे के अप्रेंटिस में ज्वाइनिंगॉ

यूपी के चंदौली में छात्रों ने रेलवे के अप्रेंटिस में ज्वाइनिंग को लेकर गुरुवार को धरना दिया. छात्रों का कहना था कि उन्होंने डीआरएम ऑफिस के कई चक्कर लगाए, लेकिन उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी गई.

चंदौली में धरना
चंदौली में धरना
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:36 AM IST

चंदौली: रेलवे के अप्रेंटिस में ज्वाइनिंग के लिए गुरुवार को छात्रों ने डीआरएम ऑफिस के सामने हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. छात्रों का आरोप कि 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक ज्वाइनिंग नहीं कराई गई है, जबकि मेडिकल व वेरीफिकेशन 2019 में ही करा दिया गया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

रेलवे के सात डिवीजन के अप्रेंटिस का फॉर्म 2018 में निकला था, जिसको छात्रों ने भरा था. मेडिकल व वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 2019 में ही पूरी कर दी गई थी, लेकिन ज्वाइनिंग अभी तक नहीं हुई. अभ्यर्थियों की मानें तो वे कई बार डीआरएम ऑफिस के चक्कर लगाकर लौट गए. उन्हें बस आश्वासन ही दिया गया है कि जल्द ही ज्वाइनिंग हो जाएगी.

गुरुवार को छात्रों के सब्र का बांध टूट गया. डीआरएम ऑफिस के बाहर छात्रों ने जमकर हंगामा किया व संबंधित अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाया कि सभी जगह की ज्वाइनिंग हो गई है. सिर्फ डीडीयू डिवीजन में ही अब तक ज्वाइनिंग नहीं कराई गई है. छात्रों ने कहा कि 2 साल बीत गए अब तक ज्वाइनिंग का कुछ पता नहीं है.

यहीं नहीं छात्रों ने अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारी सही जानकारी भी नहीं देते हैं. हम लोग पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आकर परेशान होते हैं. डीडीयू जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने किसी तरीके से समझा-बुझाकर छात्रों को शांत कराया व संबंधित अधिकारियों से मिलकर लिखित शिकायत करने की बात कही. धरना दे रहे छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन के अंदर उनकी ज्वाइनिंग नहीं कराई गई तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए दोबारा बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें: चन्दौली में घूस लेते हुए कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

चंदौली: रेलवे के अप्रेंटिस में ज्वाइनिंग के लिए गुरुवार को छात्रों ने डीआरएम ऑफिस के सामने हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. छात्रों का आरोप कि 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक ज्वाइनिंग नहीं कराई गई है, जबकि मेडिकल व वेरीफिकेशन 2019 में ही करा दिया गया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

रेलवे के सात डिवीजन के अप्रेंटिस का फॉर्म 2018 में निकला था, जिसको छात्रों ने भरा था. मेडिकल व वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 2019 में ही पूरी कर दी गई थी, लेकिन ज्वाइनिंग अभी तक नहीं हुई. अभ्यर्थियों की मानें तो वे कई बार डीआरएम ऑफिस के चक्कर लगाकर लौट गए. उन्हें बस आश्वासन ही दिया गया है कि जल्द ही ज्वाइनिंग हो जाएगी.

गुरुवार को छात्रों के सब्र का बांध टूट गया. डीआरएम ऑफिस के बाहर छात्रों ने जमकर हंगामा किया व संबंधित अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाया कि सभी जगह की ज्वाइनिंग हो गई है. सिर्फ डीडीयू डिवीजन में ही अब तक ज्वाइनिंग नहीं कराई गई है. छात्रों ने कहा कि 2 साल बीत गए अब तक ज्वाइनिंग का कुछ पता नहीं है.

यहीं नहीं छात्रों ने अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारी सही जानकारी भी नहीं देते हैं. हम लोग पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आकर परेशान होते हैं. डीडीयू जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने किसी तरीके से समझा-बुझाकर छात्रों को शांत कराया व संबंधित अधिकारियों से मिलकर लिखित शिकायत करने की बात कही. धरना दे रहे छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन के अंदर उनकी ज्वाइनिंग नहीं कराई गई तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए दोबारा बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें: चन्दौली में घूस लेते हुए कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.