चंदौली: जिले के लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व महामंत्री राकेश रोशन सिंह 'बागी' ने पीडीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय) नगर पालिका परिषद को भ्रष्ट पालिका करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए एक अवैध निर्माण के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी संजीव सिंह से मामले पर जांच कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-चंदौली: गंगा में शव बहाने से रोकेगी नगर पालिका की 10 सदस्यीय टीम
लॉकडाउन का फायदा उठाकर हो रहा निर्माण
पूर्व महामंत्री राकेश रोशन सिंह 'बागी' ने वाराणसी विकास प्राधिकरण को दिए गए प्रार्थाना पत्र में बताया है कि मैने वीडीए से अवैध निर्माण को रोकने की मांग की थी. इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल की गई है. हालांकि कोविड की वजह से मामला लंबित है.
आरोप है कि कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से कुछ दिन तक निर्माण कार्य बंद थे, लेकिन 9 मई से लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुरा बाजार पुलिस चौकी के बगल में चोरी से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का पुनः निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में घपलेबाजी की आशंका है. लिहाजा इसको तत्काल प्रभाव से रोका जाए और अधिकारी इसका स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करें.