ETV Bharat / state

चंदौली में अधिवक्ताओं का आंदोलन तेज, चिता सजाकर दी आत्मदाह की चेतावनी - चंदौली की ख़बर

चंदौली में दीवानी न्यायालय निर्माण और जिला मुख्यालय के विकास की लड़ाई को वकीलों और जिला प्रशासन ने नाक का सवाल बना लिया है. शायद यही वजह है कि इस लड़ाई में वकीलों को चिता तक सजानी पड़ रही है.

आत्मदाह की चेतावनी
आत्मदाह की चेतावनी
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 7:02 PM IST

चंदौलीः जिले में दीवानी न्यायालय निर्माण और जिला मुख्यालय के विकास की लड़ाई को वकीलों और जिला प्रशासन ने नाक का सवाल बना दिया है. कचहरी परिषर में वकीलोंन ने श्मशान बना लिया है और खुदकुशी के लिए चिता तक सजा ली है. वहीं अधिवक्ताओं की चिता सजाने के लिए लकड़ी ले जाने को लेकर पुलिस से नोकझोंक देखने को मिली. इस दौरान अधिवक्ता सीओ सदर से भीड़ गए. वकीलों के इस आंदोलन को देख आम जनमानस में भी आक्रोश है. विभिन्न जन संगठनों ने वकीलों के पक्ष में बाजार बंद की अपील की है.

दरअसल जिला बने 24 साल हो चुके हैं. प्रशासनिक लापरवाही के चलते चंदौली में न्यायालय भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है. जबकि बजट भी पास हो गया है. इसके बावजूद इसके न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी इस मामले में गंभीरता दिखा रहा है. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता धनंजय सिंह ने कहा कि न्यायालय के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस आश्वासन दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नए जिलाधिकारी को आए भी करीब एक साल हो चुके हैं. इसके बाद भी न्यायालय निर्माण की तरफ उनका ध्यान नहीं है. सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं. जिसके विरोध में वकीलों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पहले जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया. जिसके बाद चिता सजाकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी.

अधिवक्ताओं का आंदोलन तेज

इसे भी पढ़ें- बड़े मंदिरों के साथ आरएसएस(RSS) कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी

वहीं वकीलों के समर्थन में चन्दौली व्यापार मंडल के लोग भी धरना स्थल पहुंचकर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन सेठ ने कहा की यहां के अधिकारी और नेता मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं. चन्दौली जिला मुख्यालय से धीरे-धीरे सभी विभागों को विस्थापित करने का काम किया जा रहा है. सेलटैक्स ऑफिस वाराणसी से चल रहा है. कई कार्यालयों को यहां से ले जाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमलोग अधिवक्ताओं के आंदोलन के समर्थन में बुधवार को अपनी दुकानों को बंदकर विरोध जताया जायेगा.

चंदौलीः जिले में दीवानी न्यायालय निर्माण और जिला मुख्यालय के विकास की लड़ाई को वकीलों और जिला प्रशासन ने नाक का सवाल बना दिया है. कचहरी परिषर में वकीलोंन ने श्मशान बना लिया है और खुदकुशी के लिए चिता तक सजा ली है. वहीं अधिवक्ताओं की चिता सजाने के लिए लकड़ी ले जाने को लेकर पुलिस से नोकझोंक देखने को मिली. इस दौरान अधिवक्ता सीओ सदर से भीड़ गए. वकीलों के इस आंदोलन को देख आम जनमानस में भी आक्रोश है. विभिन्न जन संगठनों ने वकीलों के पक्ष में बाजार बंद की अपील की है.

दरअसल जिला बने 24 साल हो चुके हैं. प्रशासनिक लापरवाही के चलते चंदौली में न्यायालय भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है. जबकि बजट भी पास हो गया है. इसके बावजूद इसके न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी इस मामले में गंभीरता दिखा रहा है. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता धनंजय सिंह ने कहा कि न्यायालय के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस आश्वासन दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नए जिलाधिकारी को आए भी करीब एक साल हो चुके हैं. इसके बाद भी न्यायालय निर्माण की तरफ उनका ध्यान नहीं है. सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं. जिसके विरोध में वकीलों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पहले जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया. जिसके बाद चिता सजाकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी.

अधिवक्ताओं का आंदोलन तेज

इसे भी पढ़ें- बड़े मंदिरों के साथ आरएसएस(RSS) कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी

वहीं वकीलों के समर्थन में चन्दौली व्यापार मंडल के लोग भी धरना स्थल पहुंचकर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन सेठ ने कहा की यहां के अधिकारी और नेता मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं. चन्दौली जिला मुख्यालय से धीरे-धीरे सभी विभागों को विस्थापित करने का काम किया जा रहा है. सेलटैक्स ऑफिस वाराणसी से चल रहा है. कई कार्यालयों को यहां से ले जाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमलोग अधिवक्ताओं के आंदोलन के समर्थन में बुधवार को अपनी दुकानों को बंदकर विरोध जताया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.