चन्दौली: नगरपालिका चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे सुभाषनगर वार्ड की सभासद आरती यादव के पति श्रवण यादव का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब शुक्रवार इस मामले में नगरपालिका चेयरमैन संतोष खरवार का बयान सामने आया है. उन्होंने सभासद पति के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
दरसअल, गुरुवार को सोशल मीडिया में सुभाषनगर वार्ड की सभासद आरती यादव के पति श्रवण यादव का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सभासद पति चेयरमैन की गैर मौजूदगी में उनकी कुर्सी पर बैठे थे. सभासद पति का चेयरमैन कुर्सी पर बैठने के मामले ने तूल पकड़ लिया. चेयरमैन संतोष खरवार ने बताया कि उस दौरान वे मौके पर मौजूद नहीं थे. इस कृत्य के लिए सभासद पति को नोटिस जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि सभासद आरती यादव के पति श्रवण यादव का क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है. इसके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में हत्या, रंगदारी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. कई सालों तक जिला बदर भी रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है. यही कारण है मामले ने तूल पकड़ लिया है.