ETV Bharat / state

चंदौली: रिहायसी इलाके में पहुंचा मगरमच्छ, वन विभाग ने लिया कब्जे में - चंदौली के गांव में घुसा मगरमच्छ

उत्तर प्रदेश के चंदौली में नहरों और नदियों से बहता हुआ एक विशालकाय मगरमच्छ गांव तक पहुंच गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया है.

नहरों से होता हुआ मगरमच्छ गांव में घुसा
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:15 PM IST

चंदौली: जिले में एक मगरमच्छ कर्मनाशा नदी से बह कर एकाएक रिहायशी इलाके में पहुंच गया. गांव में मगरमच्छ देख लोग डर गए और इलाके में दहशत फैल गई. बाद में गांव के कुछ युवकों ने मगरमकछ को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया है.

नहरों से होता हुआ मगरमच्छ गांव में घुसा.

इसे भी पढ़ें:- चन्दौली: बांध का पानी छोड़े जाने से तटवर्ती गांवों में बाढ़ जैसे हालात

गांव में घुसा मगरमच्छ

  • मामला शहाबगर के केरा डीह गांव का है.
  • शुभ खेत के लिये जा रहे ग्रामीणों ने खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
  • बारिश के कारण नदियां और नहर उफान पर हैं जिसके चलते यह मगर नहर से होता हुआ गांव तक आ गया.
  • गांव वालों ने ही रस्से की मदद से मगर को सड़क पर खींच कर गांव के बाहर सड़क पर ले आये.
  • मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया है.

चंदौली: जिले में एक मगरमच्छ कर्मनाशा नदी से बह कर एकाएक रिहायशी इलाके में पहुंच गया. गांव में मगरमच्छ देख लोग डर गए और इलाके में दहशत फैल गई. बाद में गांव के कुछ युवकों ने मगरमकछ को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया है.

नहरों से होता हुआ मगरमच्छ गांव में घुसा.

इसे भी पढ़ें:- चन्दौली: बांध का पानी छोड़े जाने से तटवर्ती गांवों में बाढ़ जैसे हालात

गांव में घुसा मगरमच्छ

  • मामला शहाबगर के केरा डीह गांव का है.
  • शुभ खेत के लिये जा रहे ग्रामीणों ने खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
  • बारिश के कारण नदियां और नहर उफान पर हैं जिसके चलते यह मगर नहर से होता हुआ गांव तक आ गया.
  • गांव वालों ने ही रस्से की मदद से मगर को सड़क पर खींच कर गांव के बाहर सड़क पर ले आये.
  • मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया है.
Intro:चंदौली - कर्मनाशा नदी से बह के आया मगरमक्छ एकाएक रिहायशी इलाके में पहुंच गया गांव में मगर देख लोग डर गए और इलाके में दहशत फैल गई बाद में गांव के कुछ युवकों ने मगरमकछ को पकड़ लिया सुचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगर को कब्जे में ले लिया है.

Body:दरअसल यह पूरा मामला शहाबगज के केरा डीह गांव का है सुचना के अनुसार गांव के लोग शुभ खेत की तरह जा रहे थे तो गांव के बाहर खेत में उन्होंने इस विशालकाय मगरमक्छ को देखा लोगो ने इसकी सुचना वन विभाग को दी गौरतलब है की भारी बारिश की वजह से जिले में नदिया और नहर उफान पर है जिसके चलते यह मगर नहर से होता हुआ गांव में पहुंच गया गांव में मगर देख पहले तो लोग डर गए लेकिन बाद में उन्होंने रस्से की मद्त से मगर को खींच कर गांव के बाहर सड़क पर ले आये तबतक वनविभाग के लोग भी मोके पर पहुंच गए और उन्होंने मगर को कब्जे में ले लिया है

बाईट -- रवि ग्रामीण

भारी बारिश के चलते गहरे नदियों में रहने वाली यह जानवर बहकर नहरों से होते हुए रिहायशी इलाके मे पहुंच रहे है बहरहाल इस मामले गांव के लोगो ने इस जानवर को पकडकर वनविभाग को सौप दिया है और अब वन विभाग की टीम इसे मुसाखण्ड बांध में छोड़ने की तैयारी में हैConclusion:Kamalesh giri
Chandauli
9452845730

यह खबर व्रेप से भेजी है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.