चंदौली: जिले में एक मगरमच्छ कर्मनाशा नदी से बह कर एकाएक रिहायशी इलाके में पहुंच गया. गांव में मगरमच्छ देख लोग डर गए और इलाके में दहशत फैल गई. बाद में गांव के कुछ युवकों ने मगरमकछ को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें:- चन्दौली: बांध का पानी छोड़े जाने से तटवर्ती गांवों में बाढ़ जैसे हालात
गांव में घुसा मगरमच्छ
- मामला शहाबगर के केरा डीह गांव का है.
- शुभ खेत के लिये जा रहे ग्रामीणों ने खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा.
- ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
- बारिश के कारण नदियां और नहर उफान पर हैं जिसके चलते यह मगर नहर से होता हुआ गांव तक आ गया.
- गांव वालों ने ही रस्से की मदद से मगर को सड़क पर खींच कर गांव के बाहर सड़क पर ले आये.
- मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया है.