चन्दौली: अलीनगर में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्ष आपस मे भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. झगड़े में दो महिला समेत आठ लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को थाने ले आई. नियामताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों का प्राथमिक उपचार और मेडिकल कराया गया. पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी है.
दरअसल, गोधना गांव मे विजय प्रताप के आवास निर्माण के लिए नींव खुदाई का काम चल रहा था. उनके परिवार के ही रामकरण राम ने जमीन छोड़कर नींव खोदने की बात कहते हुए काम रुकवा दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों से जमकर लाठी डंडे चलने लगे. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. झगड़े में महिला समेत दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:- दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या हुई 42, उप राज्यपाल ने की पीड़ितों से मुलाकात
मारपीट में एक पक्ष के रामकरन, रंजीत कुमार, प्रताप, बबून देवी, मनीष कुमार और चंदा कुमारी घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के विजय प्रताप और समीर प्रसाद घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई.