चंदौली: जिले में नगर निकाय चुनाव में गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. इस दौरान सभी निकायों में झड़प और फर्जी मतदान को लेकर तनाव की खबरें आईं. हालांकि निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शी चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए डीएम, एसपी समेत प्रेक्षक व मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे. वहीं, बूथों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही.
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक नगर पंचायत चंदौली में 61.10 प्रतिशत, चकिया में 68.08 प्रतिशत, सैयदराजा में 67.76 प्रतिशत तथा डीडीयू नगर पालिका में 62.92 प्रतिशत मतदान हुआ. जनपद में कुल 64.96 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम छह बजे मतदान सम्पन्न होने के बाद निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों ने बैलेट बाक्स को सील कर उसे सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: रामनगरी में गरजे सीएम योगी, बोले- अयोध्या में खून बहाने वाले किस मुंह से मांग रहे मौका