चंदौलीः जिले में बिजली विभाग ने रविवार को बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. विद्युत वितरण खंड सकलडीहा ने धानापुर क्षेत्र के तीन गांवों में अभियान चलाया. कर बकाया, बिल की वसूली और कटियामारों को पकड़ा. बिजली चेकिंग अभियान में करी, गजेंद्रपुर व दीया गांव में बिजली चोरी करने वाले 6 लोगों पर 32 किलोवाट की चोरी किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. इन लोगों पर कुल 35 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बकाया बिल उपभोक्ताओं व अवैध कटियामारो में हड़कंप है.
तीन गांवों में अभियान
बिजली विभाग इन दिनों अभियान चलाकर बकाया बिल न चुकाने वालों व कटियामारों को पकड़ रहा है. इसी क्रम में रविवार को एसडीओ जनमेजय साहू के नेतृत्व में बिजलीकर्मियों ने तीन गांवों में अभियान चलाया. इसमें करी, गजेंद्रपुर व दीया गांव शामिल रहे. इस अभियान के दौरान चोरी से तीन आटा चक्की चलाने, दो प्राइवेट ट्यूबवेल चलाने, एक डेयरी उद्योग चलाने पर 32 किलोवाट की चोरी में 35 लाख रुपया जुर्माना लगाया गया. बिजली विभाग के अभियान से कटियामारों में खलबली मच गई.
बिजली चोरी करने वालो खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
एसडीओ जनमेजय साहू ने बताया कि शासन के निर्देश पर बिजली चोरों और बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान लोग बकाया बिजली बिल जमाकर समस्याओं से निजात पा सकते हैं. इस अभियान के बिजली विभाग की टीम में एसडीओ जनमेजय साहू, अवर अभियंता जयकार पटेल, सियाराम, विपिन भारती, रोहित विश्वकर्मा, शैलेंद्र, उमेश पाल समेत अन्य बिजली कर्मी शामिल रहे.
बिजली चोरी करने वाले 6 लोगों पर 35 लाख का जुर्माना - चंदौली में बिजली विभाग का अभियान
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में रविवार को बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. विभाग के अधिकारियों ने छह लोगों को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा औऱ सभी पर कुल 35 लाख रुपए जुर्माना लगाया.
चंदौलीः जिले में बिजली विभाग ने रविवार को बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. विद्युत वितरण खंड सकलडीहा ने धानापुर क्षेत्र के तीन गांवों में अभियान चलाया. कर बकाया, बिल की वसूली और कटियामारों को पकड़ा. बिजली चेकिंग अभियान में करी, गजेंद्रपुर व दीया गांव में बिजली चोरी करने वाले 6 लोगों पर 32 किलोवाट की चोरी किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. इन लोगों पर कुल 35 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बकाया बिल उपभोक्ताओं व अवैध कटियामारो में हड़कंप है.
तीन गांवों में अभियान
बिजली विभाग इन दिनों अभियान चलाकर बकाया बिल न चुकाने वालों व कटियामारों को पकड़ रहा है. इसी क्रम में रविवार को एसडीओ जनमेजय साहू के नेतृत्व में बिजलीकर्मियों ने तीन गांवों में अभियान चलाया. इसमें करी, गजेंद्रपुर व दीया गांव शामिल रहे. इस अभियान के दौरान चोरी से तीन आटा चक्की चलाने, दो प्राइवेट ट्यूबवेल चलाने, एक डेयरी उद्योग चलाने पर 32 किलोवाट की चोरी में 35 लाख रुपया जुर्माना लगाया गया. बिजली विभाग के अभियान से कटियामारों में खलबली मच गई.
बिजली चोरी करने वालो खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
एसडीओ जनमेजय साहू ने बताया कि शासन के निर्देश पर बिजली चोरों और बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान लोग बकाया बिजली बिल जमाकर समस्याओं से निजात पा सकते हैं. इस अभियान के बिजली विभाग की टीम में एसडीओ जनमेजय साहू, अवर अभियंता जयकार पटेल, सियाराम, विपिन भारती, रोहित विश्वकर्मा, शैलेंद्र, उमेश पाल समेत अन्य बिजली कर्मी शामिल रहे.