ETV Bharat / state

चंदौली में मिले 57 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा 700 के पार

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:08 AM IST

यूपी के चंदौली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शनिवार को कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं.

etv bharat
चंदौली में मिले कोरोना के नए मरीज.

चंदौली: जिले में तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है. शनिवार को जिले में 57 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें पुलिसकर्मी, रेलवे, बैंकिंग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. वहीं जिले में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. कोरोना मरीजों का आंकड़ा जिले में 700 के पार हो गया है.

शनिवार को प्राप्त परिणाम में 57 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है, जिनमें से 13 महिला, 2 बालक और 42 पुरूष हैं. इनमें से 2 अहमदाबाद, 1 गोवा से आए हुए हैं. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.

इनमें से 1 स्वास्थ्य कर्मी, 6 पुलिसकर्मी, 3 रेलवे कर्मी, 3 बैंक कर्मी, 3 न्यायालय, 2 व्यापारी, 10 गृहणी, 1 इलेक्ट्रीशियन, 1 अधिवक्ता, 1 टीचर, 1 कुक व 1 छात्र शामिल हैं. इनमें से 1 गाजीपुर में इस समय हैं.

चन्दौली में बरहनी ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 1 व ग्रामीण से 1, चहनिया से 1, चकिया ब्लॉक से 2, चन्दौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 20 व ग्रामीण से 3 क्षेत्र से, धानापुर से 15, नियामताबाद से 1, सकलडीहा से 1, शहाबगंज से 3 व दिनदयाल नगर के 9 रहने वाले हैं.

इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई की जा रही है. इनके अतिरिक्त शनिवार को एल-1 से 37 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गए हैं, जबकि दीनदयाल नगर निवासी 1 व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हो गई.

इस प्रकार चन्दौली में कोविड के कुल 726 केस हो गये हैं, जिनमें एक्टिव केस की संख्या 281 है. 438 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.

चंदौली: जिले में तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है. शनिवार को जिले में 57 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें पुलिसकर्मी, रेलवे, बैंकिंग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. वहीं जिले में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. कोरोना मरीजों का आंकड़ा जिले में 700 के पार हो गया है.

शनिवार को प्राप्त परिणाम में 57 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है, जिनमें से 13 महिला, 2 बालक और 42 पुरूष हैं. इनमें से 2 अहमदाबाद, 1 गोवा से आए हुए हैं. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.

इनमें से 1 स्वास्थ्य कर्मी, 6 पुलिसकर्मी, 3 रेलवे कर्मी, 3 बैंक कर्मी, 3 न्यायालय, 2 व्यापारी, 10 गृहणी, 1 इलेक्ट्रीशियन, 1 अधिवक्ता, 1 टीचर, 1 कुक व 1 छात्र शामिल हैं. इनमें से 1 गाजीपुर में इस समय हैं.

चन्दौली में बरहनी ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 1 व ग्रामीण से 1, चहनिया से 1, चकिया ब्लॉक से 2, चन्दौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 20 व ग्रामीण से 3 क्षेत्र से, धानापुर से 15, नियामताबाद से 1, सकलडीहा से 1, शहाबगंज से 3 व दिनदयाल नगर के 9 रहने वाले हैं.

इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई की जा रही है. इनके अतिरिक्त शनिवार को एल-1 से 37 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गए हैं, जबकि दीनदयाल नगर निवासी 1 व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हो गई.

इस प्रकार चन्दौली में कोविड के कुल 726 केस हो गये हैं, जिनमें एक्टिव केस की संख्या 281 है. 438 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.