चंदौली: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रविवार को 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं. इनमें से 16 लोग दीनदयाल नगर के रहने वाले हैं. इन नए मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,156 हो गई है. इस वायरस से 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 849 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 292 है.
रविवार को प्राप्त कोरोना परिणाम में 38 नए पॉजिटीव मिले हैं. इनमें 9 महिला और 29 पुरूष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से एख कर्नाटक, एक मुम्बई, एक राजस्थान से आए हैं. वहीं अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग और अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है. इनमें से एक मार्केटिंग, एक पेट्रोल पम्प, एक बैंककर्मी, एक पशु आहार दुकानदार, तीन रेलवेकर्मी, एक सिंचाई विभाग कान्ट्रैक्टर, एक ट्रैवेल एजेन्सीकर्मी, दो गृहणियां, एक छात्र, एक ड्राइवर, एक इलेक्ट्रीशियन और एक मेडिकल स्टोर से संबंधित है.
यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना के 4687 नए मामले, अब तक 2069 की मौत
चंदौली में बरहनी ब्लॉक से एक, सैयदराजा से एक, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से तीन वहीं नगरीय क्षेत्र से एक, चन्दौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से दो व ग्रामीण से दो, धानापुर से एक, नौगढ़ से एक, सकलडीहा से एक, शहाबगंज से चार, नियामताबाद से पांच, जबकि दीनदयाल नगर से 16 लोग हैं. इनमें से एक शख्स मिर्जापुर से संबंधित है. इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही की जा रही है. वहीं कोविड-19 एल-1 अटैच्ड फैसेलिटी सेंटर से 22 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.