चंदौलीः मानसून की बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. जमकर बरस रहे बादलों ने गांव और शहर के निचले इलाकों को टापू में तब्दील कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के चलते अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में एक कच्चा मकान गिर गया. इसमें दबकर एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन अब सिस्टम को कोस रहे है, लेकिन इस हादसे ने सिर्फ मासूम बच्चों के सिर से साया छीन लिया बल्कि अंदर तक सड़ चुके सिस्टम को चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया.
ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दीवार ढहने से मलबे में दबकर दो की मौत
बारिश की वजह से भोर में अचानक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें धनेसरा देवी (70 वर्ष), उनके दो पुत्र मुरारी पाल (50) और राधे पाल (45) दब गए. घटना के बाद सभी को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. आनन फानन में पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और अब हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिया.
मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है. परिवार के अन्य लोगों के लिए रहने-खाने से लेकर शिक्षा तक की पूरी व्यवस्था की जा रही है. मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
-त्रिपुरारी पांडेय, सीओ सदरसमय रहते अगर आवास मिल गया होता, तो आज यह हादसा न होता और तीन जिंदगी बच गई होती.
-खुशबू पाल, मृतक की बेटी